इंदौर (Indore)। शहर में बार-बार बदलते मौसम (Season) के कारण मच्छरों की भरमार होने लगी है। इसको लेकर आज कांग्रेसियों ने राजबाड़ा चौक (Rajbada Chowk) पर अनूठा प्रदर्शन किया और अपने आपको मच्छरदानी में बंद कर बैठे रहे। इस दौरान कांग्रेसियों ने मास्किटो मेट और मच्छर मारने के इलेक्ट्रिक बेट भी बांटे और निगम पर शहर में बीमारी फैलाने का आरोप लगाया।
कांग्रेसियों का कहना था कि पिछले कई दिनों से मच्छरों की तादाद बढ़ती जा रही है, लेकिन निगम के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। पिंटू जोशी के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में कांग्रेसी बड़ी-बड़ी मच्छरदानी लगाकर बैठे। उन्होंने लोगों से कहा कि निगम तो कुछ कर नहीं रहा है, इसलिए हमें ही अपनी सुरक्षा करना होगी। प्रदर्शन में अखिलेश जैन, नीलेश पटेल, अनूप शुक्ला, देवेन्द्रसिंह यादव, विशाल शर्मा, नितिन गौड़, बादशाह मिमरोट आदि मौजूद थे। जोशी ने कहा कि शहर के हर इलाके में बारीक मच्छरों की समस्या बढऩे लगी है, वहीं बड़े मच्छरों के प्रकोप से ही डेंगू और अन्य बीमारियों का खतरा पैदा होने लगा है। इस दौरान कांग्रेसियों ने कुछ लोगों को मच्छर मारने के बेट, मास्किटो मेट भी बांटे।
स्वच्छ शहर में कहां से आए मच्छर….
सफाई में छह बार पहले नंबर का तमगा पाने वाले इंदौर में इतने मच्छर अचानक कैसे आ गए? सबसे ज्यादा संख्या बारीक मच्छरों की हैं, जो हर जगह उड़ रहे हैं। बताया जाता है कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण नमी बनी हुई थी, उससे ही मच्छर पनपे, लेकिन अभी तक नगर निगम की ओर से न तो शहर में दवाइयों का छिडक़ाव किया गया और न ही फागिंग किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved