img-fluid

मॉस्को आतंकी हमले के बाद रूस की सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में, पुतिन बोले-‘वे लोग कीमत चुकाएंगे’

March 24, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । मॉस्को (moscow) में बर्बर आतंकी हमले (Terrorist attacks) के बाद अब रूस (Russia) की सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में आ गई हैं. रूसी सिक्योरिटी एजेंसी ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. रूसी मीडिया RT टीवी के मुताबिक इनमें अंधाधुंध फायरिंग करके लोगों की जान लेने वाले 4 आतंकी भी शामिल हैं.

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद रूस ने दावा किया है कि हमलावर ब्रांस्क इलाके से यूक्रेन की सीमा की तरफ कार में सवार होकर भाग रहे थे. इस दौरान ही रूस की सिक्योरिटी फोर्सेज ने उन्हें पकड़ लिया. दो दिन पहले (22 मार्च) को रूस की राजधानी में हुए इस आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. RT के मुताबिक हमले में अब तक 133 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 100 से ज्यादा लोग घायल हैं.

आतंकी हमले के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हमलावरों को किसी भी हाल में ना छोड़ने का वादा जनता से किया है. उन्होंने कहा,’इस हमले के पीछे जो भी है, मैं कसम खाता हूं कि वे बख्शे नहीं जाएंगे.’ रूसी राष्ट्रपति ने शोक दिवस की घोषणा भी की. अपनी स्पीच में उन्होंने कहा कि कई निर्दोष लोग क्रोकस सिटी हॉल में आतंकवादी हमले के शिकार बन गए. मुझे यकीन है कि क्रोकस सिटी हॉल में आतंकवादी हमले के पीड़ितों की जान बचाने के लिए डॉक्टर हर संभव कोशिश करेंगे.


UAE ने इस तरह जाहिर की संवेदना
हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए शनिवार (23 मार्च) को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने बुर्ज खलीफा को रूस के झंडे की तरह रंगों से सजा दिया. इस बीच अमेरिका ने भी रूस में हुए आतंकी हमले की निंदा की है. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बयान जारी कर कहा कि इस भयावह घटना के बाद अमेरिका रूस के लोगों के साथ खड़ा है.

कब, कैसे और कहां हुआ हमला?
रूस की राजधानी मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल में 22 मार्च को आतंकियों ने खूनी खेल खेला. क्रोकस सिटी हॉल रात के समय घुसे आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. लोग यहां रॉक ग्रुप ‘पिकनिक’ का प्रोग्राम देखने पहुंचे थे. लेकिन प्रोग्राम शुरू होने से पहले ही मंजर बदल गया. चार से पांच आतंकी ऑटोमेटिक हथियारों से लैस होकर आए और हॉल में अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. कन्सर्ट हॉल मॉस्को में काफी मशहूर है, और हमले वाले दिन यहां 6200 लोग मौजूद थे.

आतंकियों ने हॉल में किया विस्फोट
हमले की जिम्मेदारी लेने के साथ ही इस्लामिक स्टेट ने अपने कथित टेलीग्राम चैनल के जरिए दावा किया कि हमले को अंजाम देकर उसके आतंकी ठिकाने पर वापस लौट गए. आतंकियों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखा था और उनके पास विस्फोटक भी थे. गोलीबारी करने के बाद आतंकियों ने हॉल में विस्फोटक से भी हमले किए. इससे आग लग गई.

Share:

Assam: एसटीएफ ने IIT गुवाहाटी के छात्र को हिरासत में लिया, ISIS में होने जा रहा था शामिल

Sun Mar 24 , 2024
गुवाहाटी (Guwahati)। असम पुलिस की एसटीएफ (STF of Assam Police) ने आईआईटी-गुवाहाटी (IIT-Guwahati) के एक छात्र को हिरासत में लिया है, जो कथित तौर पर आतंकवादी समूह आईएसआईएस (Terrorist group ISIS) में शामिल होने के लिए जा रहा था। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम हाजो में छात्र को हिरासत में लिया गया। छात्र को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved