उज्जैन। आज सुबह 10 बजे के लगभग आगर रोड स्थित सेंटपॉल स्कूल में अभिभावकों की भीड़ लग गई। बाद में यहाँ पुलिस भी पहुँची। उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण सरकारी और निजी स्कूलों में प्राथमिक स्तर तक के बच्चों की कक्षाएँ नहीं लग रही। सिर्फ उन्हें ऑनलाईन के जरिये घर पर ट्यूशन देने की व्यवस्था की गई है। शासन ने भी ऐसे ही आदेश दे रखे हैं लेकिन कई निजी स्कूल अभिभावकों से स्कूल की पूरी फीस की माँग कर रहे हैं। करीब एक हफ्ते पहले भी सेंटमेरी स्कूल और क्रिस्ट ज्योति स्कूल में अभिभावकों ने पूरी फीस माँगने का विरोध किया था। सुबह पुलिस भी पहुँची। यहाँ भी अभिभावक स्कूल की पूरी फीस माँगने की माँग का विरोध करने पहुँचे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved