img-fluid

IPL Auction 2022: कोलकाता को फाइनल में पहुंचाने वाले मॉर्गन को नहीं मिला खरीदार, फिंच, ईशांत और पुजारा भी रहे अनसोल्ड

February 13, 2022


नई दिल्ली। आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन रविवार (13 फरवरी) को नीलामी में इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन के लिए पंजाब किंग्स ने खजाना खोल दिया। एक करोड़ की बेस प्राइस वाले लिविंगस्टोन को पंजाब ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।

दूसरी ओर, कोलकाता नाइटराइडर्स को पिछले साल फाइनल में पहुंचाने वाले इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयॉन मॉर्गन को खरीदार नहीं मिला। भारत के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, लेग स्पिनर पीयूष चावला और ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच भी अनसोल्ड रहे।

फिंच, मॉर्गन और पुजारा के अलावा दूसरे दिन दुनिया के बेहतरीन टी20 बल्लेबाज इंग्लैंड के डेविड मलान, ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट स्टार मार्नश लाबुशेन, भारत के सौरभ तिवारी, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम, इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन को भी किसी नहीं खरीदा। पिछले सीजन में नीशम और सौरभ तिवारी मुंबई इंडियंस के सदस्य थे। वहीं, मलान पंजाब किंग्स के सदस्य थे।


आईपीएल में 00 टीम से खेल चुके हैं फिंच
ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टी20 कप्तान एरॉन फिंच राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), पुणे वॉरियर्स इंडिया, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेल चुके हैं। फिंच को पिछले साल भी नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था।

पुजारा को पिछले साल चेन्नई ने खरीदा था
चेतेश्वर पुजारा को पिछले साल चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनके बेस प्राइस 50 लाख में खरीदा था। पुजारा आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) और चेन्नई की टीम में शामिल रह चुके हैं। पिछले साल 2014 के बाद उनकी आईपीएल में वापसी हुई थी। जब चेन्नई ने उन्हें खरीदा था तो ऑक्शन हॉल में सबने तालियां बजाई थीं।

Share:

IPL 2022 Auction: Yash Dhull को मिली पहली IPL टीम, अंडर-19 कप्तान को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा

Sun Feb 13 , 2022
नई दिल्ली: भारत को अंडर-19 विश्व कप (ICC U-19 World Cup 2022) चैंपियन जिताने वाले कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) के सितारे बुलंदी पर हैं. भारत की जूनियर टीम के कप्तान और एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने टीम को पांचवीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया और खुद भी बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया. उनकी इस दोहरी सफलता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved