डेस्क: दुनिया भर के फाइनेंशियल सेक्टर के दिग्गज नाम अब भारत की ग्रोथ स्टोरी पर खुलकर भरोसा जताने लगे हैं. आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक के द्वारा घरेलू इकोनॉमी को लेकर सकारात्मक अनुमान दिए जाने के बाद अब मॉर्गेन स्टेनली ने भी कहा कि ये दशक भारत का दशक साबित होगा और भारत सभी प्रमुख इकोनॉमी में सबसे तेज ग्रोथ दर्ज करने वाली इकोनॉमी होगा. इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी ने अपनी एक रिपोर्ट जिसकी शीर्षक है कि ‘क्यों ये दशक भारत का है’ में कहा है कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह में आगे बढ़ रहा है.
क्या है रिपोर्ट में भारत को लेकर खास अनुमान
मार्गेन स्टेनली ने अपनी रिपोर्ट मे कहा है कि इस दशक में भारत की जीडीपी 7.5 लाख करोड़ डॉलर का स्तर पार कर जाएगी. जो मौजूदा स्तर का दोगुना है. वहीं बाजार का मूल्य 11 प्रतिशत सालाना की बढ़त के साथ 10 लाख करोड़ डॉलर का हो जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का हिस्सा जीडीपी में बढ़कर 21 प्रतिशत तक पहुंच सकता है. वहीं ग्लोबाल एक्सपोर्ट मार्केट में भारत की हिस्सेदारी दोगुना होकर 4.5 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी. वहीं सर्विस सेक्टर एक्सपोर्ट्स करीब 3 गुना होकर 527 अरब डॉलर के पार पहुंच जाएगा.
करीब ढाई गुना बढ़ेगी प्रति व्यक्ति आय
क्रेडिट और जीडीपी का अनुपात 57 प्रतिशत से बढ़कर 100 प्रतिशत पहुंच सकता है. वहीं प्रति व्यक्ति आय 2278 डॉलर से दोगुना होकर 5242 डॉलर पर पहुंच सकती है. वहीं रिपोर्ट में अनुमान है कि दुनिया भर में जितनी भी कारें बढ़ेंगी उनका 25 प्रतिशत हिस्सा भारत का होगा. टेक सर्विस सेक्टर में कर्मचारियों की संख्या 2021 के मुकाबले 2030 में बढ़कर दोगुना हो जाएगी. इसके साथ ही दशक के अंत तक ऊर्जा क्षेत्र में भारत 700 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश करेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved