• img-fluid

    मोर्गन ने की गेंदबाजों की तारीफ,कहा-जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी थी

  • October 30, 2020

    दुबई। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ 6 विकेट से मिली हार के बावजूद गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान ईयोन मोर्गन ने कहा कि गेंदबाजों ने जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी थी। केकेआर की ओर से ओर से वरूण चक्रवर्ती ने 20 जबकि पैट कमिंस ने 31 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

    मैच के बाद मोर्गन ने कहा,”टॉस हमारे पक्ष में नहीं रहा। हमारे गेंदबाजों ने अपना सब कुछ झोंक दिया लेकिन कौशल के मामले में कुछ चूक कर गए। हमें इस हार से उबरना होगा। हमारे पास एक विश्व स्तरीय स्पिनर है और दूसरा भारत के लिए खेलने की दहलीज पर है। ये शानदार स्पिनर हैं। मैं गेंदबाजों की गलती नहीं निकाल सकता। नागरकोटी को अंतिम ओवर में बचाव करने के लिए पर्याप्त रन नहीं मिले। अगर 16-17 रन होते तो बेहतर रहता।”

    मोर्गन ने कहा कि उन्हें लगा था कि उनकी टीम का स्कोर पर्याप्त होगा।

    उन्होंने कहा, “मुझे लगा था कि रन पर्याप्त होंगे। हमें लगा कि हम मैच में बने हुए हैं। संभवत: इस विकेट पर 165 रन प्रतिस्पर्धी स्कोर था अगर विकेट और हालात समान रहते। मुझे लगता है कि आज हमने अच्छी बल्लेबाजी की।”

    बता दें कि केकेआर ने सीएसके के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए नीतीश राणा के बेहतरीन 87 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 172 रन का स्कोर बनाया। जवाब में सीएसके ने रितुराज की 53 गेंद में बनाये गए 72 रन की पारी और अंबाती रायुडू (38) व जडेजा (11 गेंद में नाबाद 31, दो चौके, तीन छक्के) के विस्फोटक पारियों की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट पर 178 रन बनाकर जीत दर्ज की। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    कोविड के रेड झोन अस्पताल को मतदान केंद्र बना डाला

    Fri Oct 30 , 2020
    कांग्रेस प्रत्याशी ने बैठक लेने की अनुमति मांगी तो प्रशासन ने नहीं दी इन्दौर। सांवेर से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने इंडेक्स मेडिकल कालेज को मतदान केंद्र बनाए जाने पर फिर आपत्ति दर्ज कराई है। गुड्डू का कहना है कि कोविड के इलाज के लिए रेड झोन के रूप में चिह्नित इंडेक्स कालेज को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved