• img-fluid

    मुरैना: चोरों ने बुजुर्ग दंपत्ति पर किया हमला, पति की मौत

  • October 11, 2020
    मुरैना। जिले के बानमोर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रिठौरा में बीती रात घर के आंगन में बंधी भैसों को चुराने आए बदमाशों ने बुजुर्ग दम्पत्ति पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
     
    बानमोर थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम रिठौरा निवासी 56 वर्षीय हरीसिंह जाटव के घर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात चार नकाबपोश बदमाश घर के आंगन में बंधी भैसों को चुराने के लिए आए। बैंसों की आवाज सुनकर हरीसिंह की नींद खुल गई और वह बाहर आए तो बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया और मुंहबंद कर धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। शोर सुनकर उनकी पत्नी साबोबाई भी बाहर आ गई तो बदमाशों ने उन पर भी हमला कर दिया। बदमाशों के हमले से हरीसिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि साबोबाई गंभीर हालत में बेसुध हो गई। रविवार सुबह पड़ौसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
     
    मुरैना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नूराबाद अस्पताल पहुंचाया, वहीं साबोबाई को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

    Share:

    एसवी स्कूल में छात्र परिषद का गठन

    Sun Oct 11 , 2020
    संतनगर। साधु वासवानी स्कूल के नंदवानी आडिटोरियम में शनिवार को छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र परिषद के चुनाव में जीतने वाले विद्यार्थी जिसमें हैड गर्ल पद के लिए कु. जिया गिदवानी, कु. मुस्कान उद्यानी, सचिव कु. राखी नागवानी, महासचिव कु. हर्षा डाबी, अनुषासन सचिव दामिनी धनराजानी, पुस्तकालय सचिव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved