img-fluid

मुरैना: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित का घर किया जमींदोज

May 06, 2022

मुरैना। जिले के सबलगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम रैमजा (Village Ramja under Sabalgarh development block) का पुरा में पांच वर्षीय बालिका से दुष्कर्म (rape) करने वाले आरोपित के मकान को शुक्रवार को जिला प्रशासन ने जमींदोज किया। प्रशासन ने मौके पर ही बुल्डोजर चलाकर मकान को ध्वस्त कर दिया। इस अवसर पर प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।



उल्लेखनीय है कि सबलगढ़ तहसील के ग्राम रैमजा पुरा में 3 मई की रात पांच वर्षीय एक बालिका के साथ गांव के ही विक्रम पुत्र जगन्नाथ मल्हाह द्वारा दुष्कर्म किया था। विक्रम बालिका को उसके घर से रात 9 बजे पकड़कर ले गया था और रात 2 बजे उसके घर पर छोड़ गया। इतना ही नहीं आरोपित ने बालिका की मां से खुलेआम दुष्कर्म की बात कबूल की थी। बालिका के परिजन 5 मई को थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने विक्रम मल्लाह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है। उधर एसडीएम एलके पाण्डेय व एसडीओपी गुरूवचन सिंह, तहसीलदार सर्वेश यादव शुक्रवार को ग्राम रैमजा पुरा पहुंचे। वहां उन्होंने दोषी व्यक्ति के पिता के मकान जो 700 वर्ग फीट में बना हुआ था उस मकान को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया है। एसडीएम सबलगढ़ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत सबलगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कुकृत्य करने वाले आरोपितों को छोड़ा नहीं जायेगा।

Share:

अमित शाह के दौरे से पहले BJP कार्यकर्ता की मौत, गृह मंत्री ने की CBI जांच की मांग

Fri May 6 , 2022
कोलकाता: गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कोलकाता के काशीपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया (Arjun Chaurasia) की मौत की सीबीआई जांच की मांग की है. अमित शाह ने कहा कि बंगाल में हिंसा की संस्कृति और भय का माहौल है. अर्जुन चौरसिया का शव शुक्रवार सुबह उनके घर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved