मुरैना। हाईकोर्ट से नगरपालिक निगम महापौर श्रीमती शारदा राजेन्द्र सोलंकी (Mayor Mrs. Sharda Rajendra Solanki) को अंतरिम राहत मिल गई है। उच्च न्यायालय के विद्वान न्यायाधीश मिलिन्द रमेश फडक़े ने आगामी सुनवाई की तिथि तक जिला न्यायालय के फैसले को स्थगित कर दिया है। इससे महापौर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। महापौर श्रीमती सोलंकी के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किये जाने के आदेश पर स्थगन मिलने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली है।
परिस्थितिवश वह कुछ समय पूर्व भाजपा में शामिल हो गईं थी। वर्तमान में भाजपा की महापौर के रूप में कार्यरत है। महापौर द्वारा फर्जी अंकसूची का उपयोग नामांकन में किये जाने की शिकायत तात्कालीन भाजपा के महापौर प्रत्याशी श्रीमती मीना मुकेश जाटव द्वारा की जाकर जांच कराई गई थी। मुरैना न्यायालय से हुये फैसले के विरूद्ध महापौर श्रीमती सोलंकी ने उच्च न्यायालय की शरण ली। यहां मामले की प्रथम सुनवाई करते हुये विद्वान न्यायाधीश ने आगामी सुनवाई की तिथि तक स्थगन दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved