मुरैना। जिले के अम्बाह कस्बे में खाद सुरक्षा विभाग और पुलिस टीम ने शुक्रवार को देर शाम एक गोदाम पर छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में नकली दूध बनाने के उपयोग में आने वाले लिक्विड डिटर्जेंट और पाउडर बरामद किया है। मामले में गोदाम के मालिक के खिलाफ अम्बाह थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र जैन, अनिल प्रताप सिंह परिहार, महेंद्र सिंह सिरोहिया और अम्बाह थाना प्रभारी एसआई पार्थ सिंह परिहार की टीम ने शुक्रवार रात करीब 7:30 बजे के करीब नगर के अग्रवाल लेबोरेटरी एंड केमिकल सप्लायर नाम की दुकान पर छापा मारा। यह दुकान अम्बाह निवासी सुनील उर्फ सोनू पुत्र ओम प्रकाश अग्रवाल की है। प्रशासन की टीम को दुकान के अंदर तो कुछ नहीं मिला, लेकिन दुकान के पीछे बने पुराने मकान के गोदाम में 10 बोरों में 250 किलो माल्टोडेक्सट्रिन पाउडर, सात बड़ी केन में 50 किलो लिक्विड डिटर्जेंट पाउडर मिला। इसके अलावा कई तरह के केमिकल का खाली बारदाना भी मिले हैं।
विभागीय टीम द्वारा लिक्विड डिटर्जेंट और माल्टोडेक्सट्रिन पाउडर के सैंपल लेने के बाद दुकान के मालिक आरोपित सोनू अग्रवाल के खिलाफ खाद सुरक्षा एवं मानक अधिनियम एवं धारा 420 का प्रकरण अम्बाह थाने में दर्ज करवाया है।
उल्लेखनीय है कि खाद्य विभाग की टीम ने आरोपित सोनू अग्रवाल के यहां पहले भी छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में नकली दूध बनाने की सामग्री पकड़ी थी। उस समय सोनू के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई थी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र जैन ने बताया कि सोनू अग्रवाल को नकली दूध बनाने के कैमिकल और मिलावटी सामग्री बेचने के आरोप में पहले भी गिरफ्तार किया था और उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई थी। अब पुनः उसके यहां से बड़ी मात्रा में कैमिकल और मिलावटी दूध बनाने की सामग्री बरामद हुई है। फिलहाल आगे की कारर्वाई जारी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved