वाशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से विश्व में सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में कोरोना महामारी की शुरुआत से अबतक बीस लाख से अधिक बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार 179,000 बच्चे तो केवल पिछले सप्ताह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है।
देश में 12 नवम्बर तक दस लाख बच्चे कोरोना की चपेट में थे जिसके बाद 10 से 24 दिसंबर के बीच यह संख्या 22 प्रतिशत बढ़ गई। अमेरिका में कोरोना के अबतक जीतने भी मामले सामने आये है उसमे से 12.4 प्रतिशत मामले बच्चों में पाए गए है। रिपोर्ट के अनुसार देश में हर एक लाख बच्चों में से 2858 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 92 लाख के पार पहुंच गई है जबकि 3,34,830 लोगों की मौत हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved