इंदौर (Indore)। नगर निगम आज से कई झोनलों पर पुरानी हल्ला गाडिय़ां हटाकर नई गाडिय़ां देगा। इनमें कई गाडिय़ां ऐसी खस्ताहाल हो चुकी थी कि पूरे महीने में सात से आठ बार वर्कशाप विभाग में सुधार के लिए भेजा जाता था। 22 गाडिय़ां कल मिली हैं और आने वाले दिनों में 25 गाडिय़ां और मिलने की उम्मीद है।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक कई वार्ड बड़े होने के कारण वहां हल्ला गाडिय़ों को अधिक फेरे लगाने पड़ते हैं और ऐसे में कई हल्ला गाडिय़ां काफी पुरानी होने के कारण बार-बार खराब हो रही थीं, जिससे कचरा एकत्रित करने में दिक्कतें आ रही थीं। बिलावली झोन, हरसिद्धि झोन, राजमोहल्ला झोन, किला मैदान, सुभाष नगर सहित कई अन्य झोनों के अंतर्गत कुछ बड़े वार्ड हैं। अब खस्ताहाल हल्ला गाडिय़ों को बदलने का काम आज से शुरू होगा। 22 गाडिय़ां झोनों पर आवंटित की जाएंगी और पुरानी गाडिय़ां वर्कशाप में मंगवाई जाएंगी। 15 साल पुरानी करीब 70 से ज्यादा गाडियां निगम खटारा घोषित कर ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचा चुका है। इसके अलावा वर्षों पुरानी 130 से ज्यादा गाडिय़ां पहले से ही वहां खड़ी हैं। इन सब गाडिय़ो को आने वाले दिनों में नीलाम किए जाने की तैयारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved