इंदौर। प्रवासी सम्मेलन में यूनिवर्सिटी के 200 से ज्यादा छात्र अलग-अलग स्थानों पर मेहमानों का स्वागत सत्कार कर रहे हैं। तकरीबन 20 प्रोफ़ेसर भी छात्रों के साथ प्रवासी मेहमानों की सेवा में लगे हुए हैं। यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कॉमर्स कि प्रोफेसर प्रीति सिंह ने बताया कि एनआरआई का इंदौर में आना गर्व का विषय है।
यह आने वाले समय में छात्रों के भविष्य के लिए नए आयाम तो खोलेगा ही वर्तमान में भी देश-दुनिया में क्या चल रहा है और हमें शिक्षा में किस प्रकार का सुधार और कैसे युवा तैयार करना है, इसकी जानकारी भी ऐसे सम्मेलन के दौरान और ज्यादा मजबूती से मिलती है। प्रवासी सम्मेलन के दौरान पूरे समय करते रहेंगे यूनिवर्सिटी के यहां छात्र मेहमानों को इंदौर से रूबरू होने की जानकारी आसानी से दे रहे हैं तो वह मालवा की संस्कृति और सभ्यता के बारे में विस्तार से समझा रहे हैं। मेहमान सहज ही इन छात्रों की ओर जानकारी लेने पहुंच रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved