• img-fluid

    कल दोपहर से आज सुबह तक सवा दो इंच से ज्यादा हुई बारिश

  • July 07, 2023

    पश्चिम और मध्य शहर तरबतर…

    शहर में आज भी अच्छी बारिश की उम्मीद

    इंदौर। पश्चिमी (West) और मध्य शहर (Central City) पर बादल एक बार फिर मेहरबान हुए हैं। कल दोपहर से आज सुबह के बीच यहां सवा दो इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर पूर्वी शहर इस दौरान सूखा रहा और यहां आधा इंच बारिश भी रिकार्ड नहीं हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने आज और कल भी शहर में तेज बारिश की संभावना जताई है।


    शहर का आसमान कल सुबह खुला था, लेकिन दोपहर तक आसमान पर काले बादल छाए और 2 बजे के बाद बारिश शुरू हो गई। दोपहर से रात तक रुक-रुककर कई बार तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा। विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर कल सुबह 8.30 से आज सुबह 8.30 बजे के बीच 2.3 इंच बारिश रिकार्ड की गई। वहीं शहर के मध्य में रीगल स्थित वेदर मॉनीटरिंग स्टेशन पर 2.4 इंच बारिश दर्ज हुई। दूसरी ओर पूर्वी शहर में कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र पर इस दौरान सिर्फ 0.3 इंच बारिश ही दर्ज हुई। लोकल सिस्टम के कारण बने बादलों के कारण शहर में खंड वर्षा हुई है। मौसम में नमी और दिन में धूप के कारण बन रहे बादल तेजी से बरस रहे हैं। आज और कल भी शहर में तेज बारिश का अनुमान है। इसके बाद भी बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा।

    एयरपोर्ट पर 9 इंच पर पहुंचा बारिश का आंकड़ा

    कल हुई बारिश के साथ शहर के मध्य व पश्चिम क्षेत्र में बारिश के आंकड़ों में भी इजाफा हुआ है। 1 जून से लागू माने जाने वाले मानसून सीजन में विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर कुल 8.98 इंच बारिश रिकार्ड की जा चुकी है। कृषि महाविद्यालय केंद्र पर इस अवधि में 7.9 इंच बारिश हुई। रीगल पर 8.5 इंच बारिश रिकार्ड हुई है।

    पिछले 24 घंटों में बारिश

    – एयरपोर्ट- 2.3 इंच

    – रीगल- 2.4 इंच बारिश

    – कृषि महाविद्यालय- 0.3 इं

    Share:

    आग बुझाने के बाद मलबा सडक़ पर फेंका, लोग परेशान

    Fri Jul 7 , 2023
    इंदौर। व्यावसायिक क्षेत्र सियागंज (Siyaganj Indore) में परसों रात लगी भीषण आग बुझाने के बाद पास की दुकान से निकला केमिकलयुक्त मलबा दमकलकर्मियों (Fire Briged Empolyee) ने सडक़ पर फेंक दिया था, जिसके कारण दिनभर वहां से गुजरने वाले लोग, खासकर दुकानदार परेशान होते रहे। कुछ दुकानदार तो अपना कारोबार बंद करके ही चले गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved