img-fluid

एक ही कॉलोनी में ढाई सौ से ज्यादा बकायादार

March 29, 2023

निगम ने स्कीम 94 में 1 लाख से ज्यादा के बकायादारों के कॉलोनी के नुक्कड़ से लेकर चौराहे तक टांगे फ्लैक्स

इंदौर। सम्पत्ति कर वसूली (property tax collection) के दौरान कई नए-नए मामले निगम टीमों के सामने आ रहे हैं। स्कीम 94 की एक कॉलोनी में ढाई सौ से ज्यादा बकायादार मिले। इन पर एक लाख से अधिक की राशि बकाया निकली। अब सभी के नामों के बोर्ड चौराहे से लेकर नुक्कड़ और गली-मोहल्लों तक में टांग दिए गए हैं।


हर रोज नगर निगम की टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई के लिए पहुंच रही हैं, वहीं तीन दिनों में टारगेट पूरा नहीं करने वाले राजस्व अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार भी लटकी हुई है। टारगेट पूरा नहीं होने पर अब तक तीन बिल कलेक्टर निलंबित हो चुके हैं और अन्य को चेतावनी दी गई है। अब तक खजाने में 20 करोड़ की राशि जमा हो चुकी है और 20 करोड़ का और टारगेट है। कल निगम की टीम स्कीम नंबर 94 में वसूली के लिए पहुंची थी। यहां एक ही कॉलोनी में 250 से ज्यादा लोगों पर एक लाख से ज्यादा की राशि बकाया है और उन्हें जब्ती-कुर्की की चेतावनी दी गई। राजस्व विभाग के अधिकारी त्रिपाठी के मुताबिक इनमें से क ई लोगों ने राशि जमा करने का आश्वासन दिया है। निगम की टीमों ने वहां के चौराहे से लेकर गली-मोहल्ले तक में 250 से ज्यादा बकायादारों के नाम फ्लैक्स पर दर्ज कर सूची टांग दी है। इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) की उक्त कॉलोनी में कई लोगों के नाम-पते भी ढूंढने में मशक्कत करना पड़ रही है, क्योंकि कई लोगों के फोन ही नहीं लग रहे हैं। आज भी निगम की टीमें कई स्थानों पर जब्ती-कुर्की की कार्रवाई करेगी।

Share:

अब रोबोट से पलासिया के बीच दौड़ेगी मेट्रो

Wed Mar 29 , 2023
495 करोड़ के टेंडर जारी, तीन साल में पूरा होगा काम इंदौर (अमित जलधारी)।  शहर के विकास के लिए यह खुश खबर है कि रोबोट  चौराहे तक आ पहुंची मेट्रो ट्रेन अब गति पकड़ते हुए पलासिया तक पहुंचने वाली है। रोबोट से पलासिया तक के मेट्रो कॉरिडोर और स्टेशनों के टेंडर जारी हो चुके हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved