• img-fluid

    दशहरे पर शहर में बिकेंगे 65 करोड़ के तीन हजार से ज्यादा वाहन

  • October 15, 2021

    ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए हैप्पी दशहरा…शुभ मुहूर्त में वाहन खरीदने सुबह से शोरूम पहुंचे लोग
    इंदौर। शहर में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (Automobile Industry) के लिए दशहरा (Dussehra) सही मायने में हैप्पी साबित हो रहा है। आज के दिन शहर में तीन हजार से ज्यादा नए वाहन (Vehicles) बिकेंगे। इनमें करीब 700 कारें और 2300 दोपहिया वाहन (Two Wheelers) शामिल हैं।


    कुछ दिन पहले जहां गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर वाहनों की बड़ी संख्या में बिक्री हुई थी, वहीं अब दशहरे पर एक बार फिर वाहन शोरूम (Showrooms) पर ग्राहकों की भीड़ जमी है। ऑटोमोबाइल डीलर्स एसो. (Automobile Dealers Assoc) के अध्यक्ष प्रवीण पटेल के मुताबिक दशहरे का सीजन नवरात्रि की शुरुआत से ही शुरू हो जाता है और सबसे ज्यादा वाहन दशहरे के दिन बिकते हैं। इसके लिए कई वाहन मालिक एक से दो माह पहले से बुकिंग (Booking) करवा कर जा चुके हैं, जिन्होंने वाहन की डिलीवरी (Delivery) के लिए आज का दिन तय किया था। चूंकि बुकिंग से ज्यादा वाहनों की बिक्री हो रही है, इसलिए आज फ्रेश सेल (Fresh Sale) के बजाय पहले से बुकिंग किए गए वाहनों की डिलीवरी ज्यादा होगी। डीलर्स ने बताया कि एक दोपहिया की औसत कीमत 70 हजार रुपए है। इस तरह 2300 वाहनों की कीमत 16 करोड़ से ज्यादा है और औसत कार की कीमत 7 लाख है। इस तरह 700 कारों की कीमत करीब 49 करोड़ से ज्यादा है। इस तरह कुल 65 करोड़ से ज्यादा के वाहनों की बिक्री होने का अनुमान है। इंदौर में मर्सिडीज कार (Mercedes Car) के डीलर दिनेश मांडके ने बताया कि दशहरे के साथ ही पूरी नवरात्रि में नई गाडिय़ों को लेकर लोगों का उत्साह नजर आया।

    Share:

    प्रियंका चोपड़ा से कितना प्यार करते हैं निक? लाइव कॉन्सर्ट में बताई फीलिंग्स

    Fri Oct 15 , 2021
    नई दिल्ली: निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा (Nick Jonas Priyanka Chopra) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे परफेक्ट हैप्पी कपल्स में से एक हैं. ‘जोनास ब्रदर्स’ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट में व्यस्त हैं. तीनों कई गानों पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. लेकिन कॉन्सर्ट में निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा का नाम लेकर कुछ ऐसा कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved