img-fluid

देशभर में एक लाख से अधिक ड्रोन पायलट्स की होगी भर्तीः सिंधिया ने किया ऐलान

May 13, 2022

नई दिल्ली। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं और आपके पास कॉलेज की डिग्री नहीं है, फिर भी आप 30,000 तक की सरकारी नौकरी पा सकते हैं। सिविल एविएशन मिनिस्टर (civil aviation minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि आने वाले सालों में देश को लगभग एक लाख से ज्यादा ड्रोन पायलट्स (Over one lakh drone pilots) की भर्ती करनी होगी। केंद्रीय मंत्रालय देशभर में ड्रोन सर्विस (Drone service) की स्वदेशी मांग को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में ड्रोन पायलट्स (drone pilot) की बंपर भर्ती की जरूरत है।

कॉलेज की डिग्री की नहीं होगी जरूरत
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ’12वीं कक्षा पास करने वाले व्यक्ति ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग ले सकते हैं. इसके लिए किसी कॉलेज की डिग्री की जरूरत नहीं होती है. आने वाले सालों में करीब एक लाख ड्रोन पायलट्स की जरूरत होगी. इसके लिए बस दो-तीन महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी.एक व्यक्ति लगभग 30,000 रुपये के मासिक वेतन के साथ ड्रोन पायलट की नौकरी कर सकते हैं.’


भारत बनेगा ग्लोबल ड्रोन हब
दिल्ली में ड्रोन पर नीति आयोग के एक्सपीरियंस स्टूडियो को लॉन्च करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘साल 2030 तक भारत को ग्लोबल ड्रोन हब बनाने का हमारा लक्ष्य है. हम विभिन्न इंडस्ट्रीयल और डिफेंस रिलेटेड सेक्टर में ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा दे रहे हैं. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि नई तकनीक का विकास हो और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक नई तकनीक की पहुंच हों।’

जानिए सरकार की योजना
एविएशन मंत्री सिंधिया ने बताया कि सरकार ड्रोन सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हम ड्रोन सेक्टर को तीन पहियों पर आगे ले जा रहे हैं. पहला पहिया पाॅलिसी का है. आपने देखा है कि हम कितनी तेजी से पालिसी को लागू कर रहे हैं. दूसरा पहिया इनिशिएटिव पैदा करना है. वहीं, तीसरा पहिया स्वदेशी मांग पैदा करना है और 12 केंद्रीय मंत्रालयों ने उस मांग को पैदा करने की कोशिश की है।

Share:

UP : संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के PF में करोड़ों का Scam, आउटसोर्सिंग एजेंसियां निशाने पर

Fri May 13 , 2022
लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग (health Department) के संविदा कर्मियों (contract workers) के भविष्य निधि (पीएफ) (Provident Fund (PF)) में करोड़ों रुपये का घालमेल (Integration of crores of rupees) हो गया है। आउटसोर्सिंग एजेंसियों (outsourcing agencies) ने कर्मचारियों के मानदेय से पीएफ की कटौती की, लेकिन उस रकम को खाते में जमा नहीं किया। लखनऊ सहित 25 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved