भव्य स्वामी नारायण मंदिर में उमड़ पड़ी भीड़
हर घंटे चला रहे हैं बस, दुबई से भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं श्रद्धालु
इंदौर। आबूधाबी (Abu Dhabi) में बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामी नारायण संस्था द्वारा 700 करोड़ रुपए से जो भव्य हिन्दू मंदिर बनवाया है, उसका उद्घाटन 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने किया और अभी 1 मार्च से उसे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया। मात्र 3 दिन में ही 1 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच गए। कल रविवार को ही 65 हजार से अधिक लोगों ने दर्शन किए।
यूएई में 26 लाख से अधिक भारतीय रहते हैं और दुबई से बड़ी संख्या में इस मंदिर में भारतीय पहुंचे, जिनमें कई इंदौरी भी शामिल हैं। इन्हीं में से एक इंदौर के मूल निवासी और दुबई के कारोबारी चंद्रशेखर भाटिया ने बताया कि जबरदस्त उत्साह इस हिन्दू मंदिर के लिए है। जिस तरह से अयोध्या के राम मंदिर में भीड़ उमड़ रही है, उसी तरह आबूधाबी के इस मंदिर में बड़ी संख्या भारतीय श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसके लिए बसों की भी विशेष व्यवस्था की गई है और हर घंटे ये वातानुकूलित बसें चल रही हैं। तीन दिन में ही 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं। परिवार के साथ दुबई में बसे हजारों भारतीय पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे, जिनमें इंदौर के मूल निवासियों की संख्या भी काफी रही। मंदिर रोजाना सुबह 9 से रात 8 बजे तक खुला रहेगा। बीएपीएस की ओर से 27 एकड़ में इस भव्य हिन्दू मंदिर का निर्माण किया गया है और 700 करोड़ रुपए की लागत आई है और यूएई सरकार ने मंदिर के लिए जमीन दान में दी और उन्हीं के आमंत्रण पर पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने आबूधाबी पहुंचकर इस हिन्दू मंदिर का उद्घाटन भी किया। उसके बाद सोशल मीडिया के जरिए पूरे देश में यह मशहूर हो गया और इंदौर सहित भारत से जो पर्यटक दुबई जा रहे हैं, वे भी इस मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved