इंदौर। प्रतिवर्ष आंबेडकर नगर महू (Ambedkar Nagar Mhow) में संविधान (Constitution) के रचयिता की जयंती पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु (devotees) पहुंचते हैं, जिनकी देखरेख, खान- पान और व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन (District Administration) ने तैयारी शुरू कर दी है। 13 और 14 अप्रैल को होने वाले आयोजन के लिए निविदाएं जारी कर दी गई हैं। दो दिन और ठेकेदार निविदाएं भर सकेंगे।
दो लाख का ड्राफ्ट भरना होगा
13 एवं 14 अप्रैल को महू में डॉ. बाबा साहब आंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। उक्त आयोजन में आने वाले अनुयायियों को डिस्पोजल थर्मोकाल प्लेट में 6 पूड़ी वजन 200 ग्राम, एक मिक्स सब्जी 100 ग्राम, मीठी बंूदी नुक्ती 40 ग्राम, लौेंजी 25 ग्राम, तली हुई मिर्च 2 नग, मंूग दाल-चावल की खिचड़ी 100 ग्राम प्रदाय करना है। कार्यक्रम में आने वाले अनुयायियों की संख्या में कमी या बढ़ोतरी हो सकती है। दोनों ही सूरत में ठेकेदार को व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखनी होंगी। निविदाकर्ता को अमानत राशि के रूप में जिला आपूर्ति नियंत्रक इंदौर के नाम से 2,00,000 रुपए का ड्राफ्ट भरना होगा। उक्त जानकारी जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा कलेक्टर कार्यालय इंदौर व अनुविभागीय अधिकारी डॉ. आंबेडकर नगर महू के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved