img-fluid

एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच सकते हैं आंबेडकर जन्मस्थली महू

  • April 05, 2025

    • 14 अप्रैल आंबेडकर जयंती की तैयारियां शुरू
    • विभाग ने निविदाएं जारी की, खाने-पीने और रुकने की व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां शुरू

    इंदौर। प्रतिवर्ष आंबेडकर नगर महू (Ambedkar Nagar Mhow) में संविधान (Constitution) के रचयिता की जयंती पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु (devotees) पहुंचते हैं, जिनकी देखरेख, खान- पान और व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन (District Administration) ने तैयारी शुरू कर दी है। 13 और 14 अप्रैल को होने वाले आयोजन के लिए निविदाएं जारी कर दी गई हैं। दो दिन और ठेकेदार निविदाएं भर सकेंगे।



    महाराष्ट्र, इंदौर सहित देश के कोने-कोने से आने वाले बाबा साहब आंबेडकर के अनुयायियों के लिए इंदौर जिले में व्यवस्थाएं शुरू हो गई हैं। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी केटरर्स को भोजन की व्यवस्था के लिए नियुक्त किया जाएगा, वहीं छांव, पानी और रुकने की व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं। खाद्य विभाग ने भोजन प्रसादी के लिए निविदा जारी कर दी है। 7 अप्रैल तक केटरर्स शाम 4 बजे तक निविदाएं भर सकेंगे। इसी दिन शाम 5 बजे आवेदन खोलने की भी कार्रवाई की जाएगी।

    दो लाख का ड्राफ्ट भरना होगा
    13 एवं 14 अप्रैल को महू में डॉ. बाबा साहब आंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। उक्त आयोजन में आने वाले अनुयायियों को डिस्पोजल थर्मोकाल प्लेट में 6 पूड़ी वजन 200 ग्राम, एक मिक्स सब्जी 100 ग्राम, मीठी बंूदी नुक्ती 40 ग्राम, लौेंजी 25 ग्राम, तली हुई मिर्च 2 नग, मंूग दाल-चावल की खिचड़ी 100 ग्राम प्रदाय करना है। कार्यक्रम में आने वाले अनुयायियों की संख्या में कमी या बढ़ोतरी हो सकती है। दोनों ही सूरत में ठेकेदार को व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखनी होंगी। निविदाकर्ता को अमानत राशि के रूप में जिला आपूर्ति नियंत्रक इंदौर के नाम से 2,00,000 रुपए का ड्राफ्ट भरना होगा। उक्त जानकारी जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा कलेक्टर कार्यालय इंदौर व अनुविभागीय अधिकारी डॉ. आंबेडकर नगर महू के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की गई है।

    Share:

    ठेकेदार ने हाथ ऊंचे किए, अब 6 हजार बोरिंगों का मेंटेनेंस झमेले में

    Sat Apr 5 , 2025
    निगम ने बोरिंग मेंटेनेंस का ठेका संभालने वाली फर्म का 15 अप्रैल तक समय बढ़ाया था इंदौर। शहरभर (Indore) के 6 हजार बोरिंगों (6 thousand borings) का मेंटेनेंस (maintenance) करने के लिए नगर निगम (Municipal council) द्वारा एक फर्म को हर साल ठेका दिया जाता है और इस बार कुछ का समय 15 अप्रैल तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved