उज्जैन। आम दिनों में टे्रनों के जरिए उज्जैन स्टेशन पर लगभग 30 से 40 हजार यात्री आवागमन करते हैं लेकिन महाशिवरात्रि के कारण पिछले दो दिनों से ट्रेनों से उज्जैन आए यात्रियों की संख्या लगभग दो गुनी रही। आज सुबह भी बाहर से आए लोग ट्रेनों के जरिए वापसी करते नजर आए। स्टेशन मास्टर मुकेश जैन के मुताबिक कोरोना महामारी के बाद हालात सामान्य होते ही उज्जैन स्टेशन से लगभग 60 से अधिक यात्री ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया था। आम दिनों में उज्जैन स्टेशन पर लगभग 30 से 40 हजार यात्री आवागमन करते हैं। वहीं पिछले तीन दिनों में महाशिवरात्रि के कारण उज्जैन स्टेशन पर श्रद्धालुओं की संख्या रोजाना औसतन 50 से 60 हजार रही है।
पिछले दो दिनों में करीब डेढ़ लाख से अधिक यात्री ट्रेनों के जरिए उज्जैन पहुँचे हैं। उल्लेखीन है कि महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद से शहर में बाहर से आने वाले पर्यटकों और यात्रियों की संख्या रोजाना औसतन 40 हजार से ऊपर हो गई है। वीकेंड के दिनों में तथा पर्वों के दौरान ट्रेन से आने वाले यात्रियों की संख्या दोगुना से अधिक तक पहुँच जाती है। ऐसे में उज्जैन में आने वाले पर्यटकों में से लगभग 60 प्रतिशत से अधिक लोग ट्रेनों से ही उज्जैन पहुँचते हैं। आज शाम तक यह आँकड़ा और बढ़ सकता है। कल देर रात तक स्टेशन पर लोग महाकाल दर्शन करने के बाद अपने गंतव्य की ओर जाने वाली ट्रेनों का इंतजार करते तथा ट्रेनों में सवार होते रहे। आज सुबह से भी महाकाल दर्शन कर चुके सैकड़ों यात्री ट्रेनों से रवानगी ले रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved