इन्दौर (Indore)। कनाडिय़ा रोड पर एक गार्डन के पास हो रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवचर्चा के लिए आज सुबह 7 बजे ही आधे से ज्यादा पांडाल भर गया और हजारों श्रद्धालु पहुंच गए। पहली बार हो रहे इस ऐतिहासिक आयोजन में सामाजिक समरसता का संदेश देने पंडित मिश्रा बाबा साहेब आम्बेडकर और संत बालीनाथ की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण करने पहुंचे।
श्री गीता रामेश्वर ट्रस्ट द्वारा पहली बार प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश में शिवचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के लिए वे सीहोर से आज सुबह इंदौर पहुंचे और मालीखेड़ी स्थित हेलीपेड पर उतरे। वहां से कार्यक्रम आयोजक सत्यनारायण पटेल और उनकी टीम के साथ बाबा साहेब आम्बेडकर की प्रतिमा पर पहुंचे और वहां माल्र्यापण किया। इसके बाद उन्होंने मालवा मिल चौराहे पर संत बालीनाथ की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। इस दौरान सडक़ के दोनों ओर उनकी एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहे और कहीं-कहीं मंच लगाकर उनका स्वागत भी किया गया। दोपहर 1 बजे वे कनाडिय़ा रोड स्थित आायोजन स्थल पर पहुंचेंगे और 4 बजे तक भगवान पर शिव चर्चा करेंगे। श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस को अतिरिक्त बल भी लगाना पड़ा। सुबह 11 बजे तक आधे से ज्यादा पांडाल भर चुका था और भक्तों के आने का सिलसिला जारी था।
खाने के दो हजार पैकेट भी कम पड़ गए
कल रात से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। ये श्रद्धालु शहर के बाहर से आए थे। इसकी सूचना जब आयोजक पटेल को लगी तो उन्होंने खाने के 2 हजार पैकेट कथास्थल पर भेजे, लेकिन बाद में और पैकेट की डिमांड आ गई। उन्होंने अपनी टीम के लोगों को रातभर कथास्थल पर तैनात रखा, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं आए। कई श्रद्धालु तो दूसरे राज्यों से भी आए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved