• img-fluid

    America में कोरोना से मार दिए अब तक पांच लाख से अधिक लोग

  • February 23, 2021


    वाशिंगटन । वैश्विक महामारी (Global epidemic) कोरोना वायरस (COVID-19) से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका (America) में इस महामारी से मरने वालों की संख्या पांच लाख के पार पहुंच गई हैं।

    अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ( John Hopkins University) के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (Center for Science and Engineering) (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक America में कोरोना बीमारी से मरने वालों की संख्या पांच लाख के पार 5,00,159 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 2,81,81,128 हो गयी है।

    अमेरिका का कैलिफोर्निया, न्यूयार्क और टेक्सास प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। कैलिफोर्निया में कोरोना संक्रमण के कारण 49,444 लोगों की मौत हुई है। न्यूयार्क में कोविड-19 से अब तक 46,924 लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में इसके कारण 42,297 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 30,065 लोगों की जान गई है।

    पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 23,580 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा न्यूजर्सी में 22,874, इलिनॉयस में 22,506, ओहियों 16,874, जार्जिया में 16,835, मिशीगन में 16,343, की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि देश में फाइजर और माॅडर्ना की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है।

    Share:

    कच्चे तेल की कीमतों का असर, petrol-diesel prices फिर पहुंचे ऊपर

    Tue Feb 23 , 2021
    नयी दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) में कच्चे तेल की कीमतों (Crude oil prices) में आयी तेजी के कारण घरेलू स्तर पर दो दिन के टिकाव के बाद मंगलवार को फिर पेट्रोल और डीजल ( petrol and diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी की गई। आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे बढ़कर 90.83 रुपए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved