इंदौर (Indore)। मध्यप्रदेश के इंदौर में 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 18वीं किस्त का अंतरण किया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और पात्र लाड़ली बहना हितग्राहियों को सिलेण्डर रीफिल की अनुदान राशि भी सिंगल क्लिक के माध्यम से खाते में अंतरित की। इसके बाद बहनों ने तलवारबाजी का प्रदर्शन किया। जिसमे विश्व रिकॉर्ड (World records In Indore) बनाया गया है। इंदौर में पाँच हज़ार से अधिक महिलाओं ने एक साथ तलवार चलाकर शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। हमारी बहनें, बेटियां और माताएं शक्ति का साक्षात स्वरूप हैं। आज कार्यक्रम में बहनों ने तलवारबाजी का प्रदर्शन कर जिस अदम्य साहस का परिचय दिया, उससे अत्यंत गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूं।
लाड़ली बहनों को कंधे से कंधा मिलाकर परिवार की जिम्मेदारी निभाते और आत्मनिर्भरता की सीढ़ी चढ़ते देख मुझे अपने जीवन की सार्थकता का बोध होता है। हम प्रदेश की सभी बहनों की खुशहाली के लिए निरंतर कार्यरत रहेंगे। कार्यक्रम में अवसर पर कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, राज्य मंत्री राधा सिंह, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, अभिनेत्री जया प्रदा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अदम्य साहस को लेकर गर्व महसूस किया और कहा कि बहनें और बेटियां समाज का सशक्तिकरण हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved