img-fluid

हुक्का लाउंज में मन रही थी बदमाश की बर्थ डे पार्टी, सौ से अधिक युवक-युवती धराए

September 27, 2020

  • क्राइम ब्रांच और चूनाभट्टी पुलिस ने की रेड

भोपाल। चूनाभट्टी स्थित के-2 लॉउंज में बीती देर रात शहर के दुर्दांत अपराधी जुबैर मौलाना की बर्थ डे पार्टी मन रही थी। जिसकी सूचना क्राइम ब्रांच को मिली और चूनाभट्टी पुलिस की मदद से वहां रेड की गई। मौके से जुबैर के साथ उसके आधा दर्जन बदमाश साथी सहित करीब सौ से अधिक युवक और युवतियां हिरासत में ली गई। पुलिस ने जुबैर व साथियों के पास से तीन बड़े चाकू बरामद किए हैं। सूत्रों का दावा है कि जुबैर की पार्टी में उसके बदमाश साथियों ने फेसबुक पर लाइव करते हुए हवाई फायर किए हैं। हालांकि पुलिस इस बात को नकार रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ चूनाभट्टी थाने में कार्रवाई की जा रही है।
एएसपी रजत सक्लेचा के अनुसार बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली की चूनाभट्टी क्षेत्र में स्थित के-2 नाम के हुक्का लाउंज में बदमाश जुबैर मौलाना बर्थ डे पार्टी मना रहा है। सूचना के बाद में क्राइम ब्रांच और चूनाभट्टी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घेराबंदी कर मौके पर मौजूद करीब सौ युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में जुबैर मौलाना व उसके करीबी गुर्गे भी मौजूद हैं। जुबैर के पास से बड़ा चाकू तथा दो अन्य के पास से चाकू बरामद किए गए हैं। लाउंज से लग-भग तीस केक, बीस हुक्के व अन्य सामान जब्त किया गया है। लाउंज किसी विवेक शिवहरे नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। देर रात तक अवैध ढंग से लाउंज खोलने तथा शासकीय आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में विवेक व अन्य स्टॉफ के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जुबैर के खिलाफ हत्या के प्रयास,अड़ीबाजी,मारपीट जैसे पचास से अधिक मामले शहर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

Share:

एडीशनल डायरेक्टर के गार्डन में माली की लाश मिलने से सनसनी

Sun Sep 27 , 2020
भोपाल। शिवाजी नगर में रहने वाले एडीशनल डायरेक्टर के गार्डन में माली का काम करने वाले अधेड़ की कल गार्डन में ही मौत हो गई। वे चार साल से ब्लड प्रेशर की बीमारी से पीडि़त थे। अनुमान है कि हार्ट अटैक आने के कारण उनकी मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved