• img-fluid

    एक दर्जन से अधिक संदेहियों से पूछताछ, नतीजा सिफर

  • November 01, 2020

    • कलेक्शन एजेंट को लूटने वालों का सुराग तक नहीं जुटा सकी पुलिस

    भोपाल। हनुमानगंज पुलिस कलेक्शन एजेंट से चाकू की नोक पर 25 हजार की रकम लूटने वालों का सुराग तक नहीं जुटा सकी है। सीसीटीवी फुटैज में कैद आरोपियों के समान हुलिए वाले करीब एक दर्जन संदेहियों से बीते तीन दिनों के भीतर पूछताछ की जा चुकी है। तमाम प्रयासों के बाद भी पुलिस के हाथ फिलहाल खाली हैं। उल्लेखनीय है कि पवन कुमार तिकोशिया (50) प्रभुनगर ईदगाह हिल्स में रहते हैं और न्यू कबाडख़ाना स्थित कमल इंटरप्राइजेस में काम करते हैं। इसका संचालन जैन नगर लालघाटी में रहने वाले रवि केवलानी करते हैं और मसाले, कैचअप समेत अन्य खाद्य वस्तुओं के सप्लायर हैं। पवन कुमार दुकान के अलावा कलेक्शन का काम भी करते हैं। बुधवार की रात करीब साढ़े सात बजे वह पवन कुमार जुमेराती से कलेक्शन कर दुकान लौट रहे थे। उनके पास मौजूद बैग में 25 हजार रुपये थे। बाल विहार रोड पर पहुंचने पर दो बदमाशों ने पवन को चाकू अड़ा दिया और उन्हें पास की सुनसान गली में लेकर पहुंचे। इसके बाद चाकू मारने की धमकी देते हुए नोटों से भरा बैग छीन लिया और भाग निकले। पवन के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन दोनों बदमाश बाल विहार मैदान की तरफ भाग गए।

    Share:

    कबाडख़ाना स्थित तीन मंजिला इमारत में भीषण आग

    Sun Nov 1 , 2020
    भोपाल। हनुमानगंज थाना इलाका स्थित कबाडख़ाना में रविवार की सुबह तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से बिल्डिंग की ग्राउंड फ्लोर में स्थित मैकेनिक की दुकान के बाहर खड़ी तीन कारें जलकर खाक हो गई। जबकि दुकान में रखा सामान भी जल गया। हालांकि आग बडऩे से पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved