इंदौर। शहर में कल होने वाली मतगणना(counting of votes) को लेकर बरती जा रही सतर्कता के चलते कल पुलिस (police) ने अलग-अलग स्थानों (different places) पर चैकिंग अभियान चलाकर करीब 15 चाकूबाजों (knifemen) को दबोचा। 15 में से आधा दर्जन से ज्यादा लसूडिय़ा क्षेत्र से ही पकड़ाए हैं। कल चलाए गए चैकिंग अभियान में लसूडिय़ा थाना क्षेत्र के देवास नाका चौराहा से गोविंद पिता रायसिंह निवासी राहुल गांधी नगर, संजय पगारे निवासी सूरज नगर, इसी थाना क्षेत्र के निपानिया वाइन शॉप के पास से मानसिंह चौहान निवासी सनावद, वहीं न्यू लोहा मंडी पानी की टंकी के पास से राहुलसिंह मेवाड़ा राहुल गांधी नगर, आकाश नरवरिया बापू गांधी नगर, अशोक चंदेल न्यू लोहा मंडी पानी की टंकी के पास से तथा पंचवटी कालोनी के पास से देवेंद्र सिसौदिया को पकड़ा।
कनाडिय़ा थाना क्षेत्र के बिचौली हप्सी चौराहा से अमन अहमद खान को, परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के नंदानगर और सुगनीदेवी कॉलेज ग्राउंड से क्रमश: ऋषभ निवासी आदर्श गणपति नगर और प्रदीप उर्फ विक्की निवासी गौरी नगर को पकड़ा। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के खातीवाला टैंक स्थित खनूजा गार्डन के पास से पार्थ चौहान को तो वहीं मोरी वाले बाबा की दरगाह के नजदीक से विशाल भैरवे निवासी उषा फाटक अन्नपूर्णा और महू थाना क्षेत्र से भी क्रमश: सूरज निवासी रेवेन्यू नगर और प्रेम मट्टो निवासी टीचर कालोनी यादव मोहल्ला महू को एक-एक धारदार चाकू के साथ दबोचा। पुलिस ने सभी पकड़ाए आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved