img-fluid

सुदामा नगर, नंदानगर में फिर दर्जनभर से ज्यादा संक्रमित मिले

April 05, 2021

 


इंदौर। शहर में कोरोना (Corona) का तांडव जारी है, जिससे हर कोई प्रभावित होता नजर आ रहा है। लगातार संक्रमित बढ़ रहे है, शहर के कई क्षेत्र हॉट स्पॉट बने हुए है। रविवार को फिर सुदामा नगर (Sudama Nagar), कालानी नगर (Kalani Nagar), नंदानगर (Nandanagar) में फिर दर्जन भर से ज्यादा संक्रमित (infected) मिले है।


क्षेत्रवार सूची के अनुसार सुदामा नगर में फिर 16 संक्रमित मरीज मिले है। वहीं कालानी नगर में 14, नंदानगर में 13 संक्रमित मिले है। सुखलिया क्षेत्र में लगातार संक्रमितों का आकंड़ा बढ़ रहा है, यहां से फिर 11 पॉजिटिव मरीज मिले है। साथ ही परदेशीपुरा, वैशाली नगर, पिपल्याहाना व राजेंद्र नगर में 10-10 संक्रमित मरीज मिले है। स्कीम नं. 71, न्यू पलासिया में 9-9 संक्रमित मरीज मिलने से यहां भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। साथ ही संगम नगर, बिचौली मर्दाना, राऊ क्षेत्र में 8-8 पॉजिटिव (positive) मरीज निकले है। मूसाखेड़ी, तिलक नगर, महालक्ष्मी नगर, सूर्यदेव नगर, सन सिटी क्षेत्र में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इन इलाकों से 7-7 मरीज मिले है। क्षेत्रवार सूची के अनुसार 311 क्षेत्रों से 888 संक्रमित मरीज मिले है। इंदौर का हर कोने से अब संक्रमित मरीज मिल रहे है। यहां तक की शहर से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का संक्रमण (infection) फैल चुका है।

Share:

बूंद-बूंद बचाने जुटेंगे Shivraj

Mon Apr 5 , 2021
मुख्यमंत्री ने कहा ‘जहां भी गिरे, जब भी गिरे, वर्षा का पानी इकट्ठा करें भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने पर्यावरण (Environment) बचाने के लिए रोजाना एक पौध लगाने की प्रतीज्ञा की है। इसके जरिए वे लोगों के बीच पर्यावरण (Environment)  बचाने के लिए जनजागरूकता कर रहे हैं। अब वे बारिश (Rain) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved