• img-fluid

    425 इलाकों में भी 83 हजार से अधिक मिले कोरोना मरीज

  • May 28, 2021

     


    इस बार भी विजय नगर, सुदामा नगर, सुखलिया ही रहे हॉटस्पॉट…
    इन्दौर।  पहली लहर (First wave) की तरह दूसरी लहर (second wave)  में भी सुदामा नगर (Sudama Nagar), विजय नगर, सुदामा नगर, सुखलिया जैसे क्षेत्रों में ही सर्वाधिक संक्रमित मरीज मिले। अभी 1 मार्च से लेकर कल तक 425 इलाकों में लगभग 83 हजार कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें से हालांकि अधिकांश मरीज स्वस्थ भी हो गए हैं। सुदामा नगर में सर्वाधिक 1777 तो विजय नगर ( Vijay Nagar) में 1771, सुखलिया में 1334, नंदा नगर में 1121 मरीज 27 मई तक मिल गए थे।
    प्रशासन हॉटस्पॉट एरिया (Hot Spot Area) की जो सूची रोजाना अपडेट करता है उसमें गत वर्ष की तरह इस बार भी वे एरिया अधिक संक्रमित निकले, जहां पर आबादी भी ज्यादा और घनी है। इनमें सुदामा नगर (Sudama Nagar), विजय नगर, सुखलिया, नंदा नगर, महालक्ष्मी नगर तो टॉप-5 में शामिल हैं। इसके बाद राजेन्द्र नगर, महू, तिलक नगर, योजना 78 के अलावा सांवेर भी अधिक संक्रमित मिला, जहां 800 से ज्यादा मरीज बीते दिनों में मिले। खजराना, मूसाखेड़ी, परदेशीपुरा, द्वारकापुरी, निपानिया, सिलिकॉन सिटी, मनोरमागंज, खातीवाला टैंक, योजना 71, बिचौली मर्दाना, साउथ तुकोगंज ऐसे इलाके हैं, जहां 600 से अधिक मरीज 1 मार्च से अभी तक मिले हैं।

    Share:

    भारतीय युवक पसंद नहीं थे, इसलिए पाकिस्तानियों से करती थीं चैटिंग, घर के बाहर से पहरा हटा

    Fri May 28 , 2021
    पाकिस्तानी कनेक्शन वाली दोनों बहनों को क्लीनचिट इंदौर, शुभांकर श्रीवास। पाकिस्तान कनेक्शन (Pakistan Connection) की शंका में महू (Mhow) की जिन दो युवतियों से पूछताछ की जा रही थी, उन्हें क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने क्लीनचिट (Clean Chit) दी और उनके घर से पहरा भी हटा दिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवतियों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved