• img-fluid

    मुंबई में कोरोना के एक दिन में 8000 से अधिक केस, महाराष्ट्र में करीब 12000 मामले, ओमिक्रॉन के 50 नए मरीज

  • January 03, 2022

    मुंबई। मुंबई (Mumbai) में रविवार को कोरोना वायरस (Corona virus) के 8,063 नए मामले आए, जो शनिवार को आए संक्रमण के मामलों से 1,763 अधिक हैं. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को शहर में संक्रमण के 6,347 मामले आए थे और रविवार को 27 प्रतिशत अधिक मामले आए. पिछले 24 घंटे के दौरान मुंबई में कोरोना से संक्रमित (corona infected in mumbai) 578 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है, जबकि इस वक्त शहर में सक्रिय मरीजों की संख्या 29,819 है. रविवार को मिले 89 प्रतिशत मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं देखे गए।

    देश की आर्थिक राजधानी में संक्रमित मामलों की कुल संख्या अब 7,99,520 हो गई है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शहर में कोविड से मरनेवालों की संख्या 16,377 बनी हुई है क्योंकि पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई. इसके अलावा, इस अवधि के दौरान 578 लोगों को या तो अस्पताल से छुट्टी दे दी गई या फिर वे संक्रमण से उबरे, जिससे शहर में ठीक होने वालों की संख्या 7,50,736 हो गई है।


    महाराष्ट्र में कोरोना के 11000 से अधिक मामले, ओमिक्रॉन के 50 नए केस
    इस बीच, महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 11,877 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले आए मामलों से 2,707 अधिक हैं और साथ ही ओमिक्रॉन के 50 मामले आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि महाराष्ट्र में नौ मरीजों की भी मौत हुई. संक्रमण के 11,877 मामलों में से 7,792 मामले मुंबई से सामने आए. शनिवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9,170 नए मामले आए थे.

    महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कुल 510 मामले, 193 स्वस्थ
    राज्य में आए ओमिक्रॉन के 50 मामलों में से 36 पुणे महानगरपालिका इलाकों, आठ पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका, दो-दो मामले पुणे ग्रामीण और सांगली तथा एक-एक मामला मुंबई और ठाणे से सामने आया. राज्य में अभी तक ओमिक्रॉन के 510 मामले आ चुके हैं जिनमें से 193 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं।

    इससे पहले, महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा था कि राज्य में लॉकडाउन लगाने पर फिलहाल चर्चा नहीं चल रही है, जबकि आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने शुक्रवार को कहा था कि ‘नये लॉकडाउन का दौर’ नजदीक आ रहा है, लेकिन निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे।

    ‘लॉकडाउन लगाने पर फिलहाल चर्चा नहीं’
    टोपे ने पत्रकारों से औरंगाबाद में कहा, “लॉकडाउन लगाने पर अभी चर्चा नहीं हो रही है. सरकार संक्रमण के मामलों, दर, अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या और ऑक्सीजन के उपभोग पर गौर करते हुए पाबंदियों के बारे में फैसला लेगी. अगर दैनिक (चिकित्सीय) ऑक्सीजन की आवश्यकता 700 मीट्रिक टन को पार करती है तो राज्य में लॉकडाउन लग जाएगा।”

    Share:

    इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स के बाद IMA और महिला बैंक का ट्विटर अकाउंट हैक

    Mon Jan 3 , 2022
    नई दिल्ली। इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स Indian Council of World Affairs(ICWA) का ट्विटर अकाउंट हैक (twitter account hacked) कर लिया गया है. कथित हैकर्स ने ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर एलन मस्क (Elon Musk) कर दिया है. बता दें कि हैक (hack) करने के बाद अकाउंट पर ठीक उसी तरह का कॉन्टेंट प्रचारित किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved