• img-fluid

    80 से ज्यादा वाहन, 20 से ज्यादा दलों ने दिवाली से पहले बांटी खुशियां

  • November 03, 2021

    – दानपात्र का रिकॉर्ड, एक दिन में ढाई लाख तक पहुंची मदद
    – सामाजिक संस्था, समाज के लोग और बैंक कर्मचारी भी बने वॉलिंटियर्स
    इंदौर।  इंदौर की संस्था दानपात्र (organization donation box) ने अनूठा रिकॉर्ड (unique record) बनाया। एक ही दिन में वॉलिंटियर्स (volunteers) ने शहर की 20 लोकेशन (location) पर 80 से ज्यादा वाहनों के माध्यम से लोगों तक दिवाली (diwali) की खुशियां पहुंचाईं। इस दौरान महिलाओं को 12 हजार से ज्यादा साडिय़ां (sarees) बांटी गईं। दानपात्र (donation box) के 6 हजार वॉलिंटियर्स ने दशहरा मैदान (dussehra ground) से अपने इस अभियान की शुरुआत की, जिसमें वे शहर की कई बस्तियों में सामान देने पहुंचे।


    दानपात्र ने इस काम के लिए 20 टीमें बनाई थीं। हर टीम ने दो लोकेशन (location) पर पहुंचकर काम किया। एक टीम में 20 से ज्यादा सदस्यों ने शामिल होकर शहर की विभिन्न बस्तियों में कपड़े, खिलौने और जूते-चप्पल के अलावा कई दूसरे तरह का सामान बांटा। 20 से ज्यादा चार पहिया वाहन और 60 से ज्यादा बाइक्स से वॉलिंटियर्स ने बस्तियों में करीब 12 हजार साडिय़ां (sarees) , 60 हजार से ज्यादा बच्चों के कपड़े, 10 हजार से ज्यादा खिलौने, करीब 20 हजार पुरुषों के कपड़े और करीब 8 हजार जोड़ी जूते-चप्पल (footwear) बांटे। दिवाली से पहले दानपात्र ने लोगों से इस अभियान से जुडऩे की अपील की थी। नतीजा ये हुआ है कि हर दिन सैकड़ों कलेक्शन लेने के बावजूद केवल दानपात्र ऐप (donation box app) के माध्यम आए करीब 200 कलेक्शन दानपात्र टीम को लेना हैं, जिसके लिए अब टीम दिवाली (diwali)  बाद काम करेगी। कई लोग सेंटर पर आकर भी दान कर रहे हैं।

    Share:

    उपचार कराने आए थे, डॉक्टर का इलाज कर गए ठगोरे

    Wed Nov 3 , 2021
    35 लाख का सोना और नकदी ले उड़े इन्दौर।  चमेलीदेवी स्कूल (Chameleidevi School) के पास एक क्लीनिक (Clinic) चलाने वाले फिजीशियन (Physician) के साथ उपचार कराने आए तीन ठगोरों (Thugs) ने ठगी की वारदात की। डॉक्टर (Doctor) से 40 तोला सोना और 11 लाख नकदी लेकर उसे नकली पीतल के जेवरात टिका गए। पुलिस आजाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved