img-fluid

इंदौर के 80 से अधिक स्टार्टअप दुबई एक्सपो में शामिल होंगे

March 07, 2022

इंदौर। इंदौर के 80 से ज्यादा स्टार्टअप दुबई में रहे चल अंतरराष्ट्रीय एक्सपो में शामिल होने जा रहे हैं। इंदौर के स्टार्टअप्स के लिए दुबई एक्सपो के इंडिया पैवेलियन में नि:शुल्क जगह की व्यवस्था बनाई गई। इसके लिए इंदौर के सांसद फिक्की और भारतीय दूतावास के साथ मिलकर इंदौर के स्टार्टअप्स को शामिल करवाने व मुफ्त जगह दिलवाने के प्रयास में लगे हुए थे।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि दुबई एक्सपो में शामिल होने लिए इंदौर के लगभग 80 से अधिक स्टार्टअप वालों ने संपर्क किया था, लेकिन स्टार्टअप संचालकों को कई प्रकार की व्यावहारिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। इस एक्सपो में भाग लेने के लिए 80 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। इन सभी स्टार्टअप ने दुबई जाने में रुचि दिखाई। सभी स्टार्टअप सुरक्षित दुबई पहुंच सकें इसके लिए फिक्की और भारतीय दूतावास के साथ सांसद लालवानी ने समन्वय स्थापित कर व्यवस्था बनाई। अब 15 मार्च तक स्टार्टअप दुबई एक्सपो में शामिल होने के लिए इंदौर से रवाना हो जाएंगे।


दुबई में भारतीय स्टार्टअप को अंतराराष्ट्रीय मंच देने के लिए एक्सपो में नि:शुल्क इंट्री की व्यवस्था की गई है। दुबई एक्सपो में शामिल होने के बाद इंदौर के स्टार्टअप को एक नई और ग्लोबल पहचान मिलेगी, जिससे उनके लिए इंटरनेशनल मार्केट भी ओपन हो जाएगा। यही कारण है कि इंदौर के कुल 80 से अधिक स्टार्टअप को नि:शुल्क स्थान स्टॉल लगाने के लिए दिलाए गए है। सेवा संकल्प के सचिव सावन लड्ढा ने बताया कि सांसद लालवानी इंदौर के स्टार्टअप ईकोसिस्टम को डेवलप करने के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं।

पिछले दिनों स्टार्टअप से जुड़े दो बड़े कार्यक्रम इंदौर में आयोजित करवा चुके हैं और कई कार्यक्रम अब आयोजित किए जा रहे हैं। दुबई दौरे के दौरान इंदौर में स्टार्टअप शुरू करने के लिए अनुकूल वातावरण होने की बात सांसद द्वारा उद्योगपतियों के सामने रखी गई थी। उक्त स्टार्टअप के एक्सपो में शामिल होने पर इंदौर को विश्वस्तरीय पहचान मिलेगी।

Share:

बजट सत्र आज से

Mon Mar 7 , 2022
– सत्र के दौरान 4518 प्रश्न पूछेंगे विधायक – विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई – पेंशन और गायों की मौत पर हंगामा तय भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र (Budget session of Madhya Pradesh Legislative Assembly) आज से शुरू हो रहा है। यह सत्र 25 माह तक चलेगा, जिसमें 4518 प्रश्न पूछे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved