नई दिल्ली । देश (INDIA) में कोरोना वायरस (Corona virus) के खिलाफ 80 फीसदी से अधिक वयस्कों का पूर्ण टीकाकरण (Adult full vaccination) हो गया है, यानी उन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने यह भी बताया कि 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के दो करोड़ से अधिक किशोरों को भी दोनों डोज दे दी गई हैं। वहीं कोविन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की 175.22 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं, जिनमें 96.24 करोड़ पहली, 77.19 करोड़ दूसरी और 1.78 करोड़ सतर्कता डोज शामिल हैं।
इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि भारत ने 80 फीसदी वयस्क आबादी को कोरोना वायरस की दोनों डोज लगाने की उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘सबका प्रयास’ के मंत्र से देश 100 फीसदी टीकाकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।’ किशोरों के टीकाकरण पर मांडविया ने ट्वीट किया, ‘युवा भारत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को नई ऊंचाई पर ले जा रहा है। 15-18 आयुवर्ग के दो करोड़ से अधिक किशोरों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।’ आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक करीब 96.5 फीसदी वयस्कों को टीके की पहली डोज लगा दी गई है।
गौरतलब है कि देश में 15 से 18 साल के लोगों के टीकाकरण के लिए एक जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था। शुरुआती दौर में ही आयुवर्ग के 12 लाख से ज्यादा लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया था। टीकाकरण के लिए मौजूद वक्त में भी कोविन पोर्टल पर पंजीकरण जारी है। इसके अलावा, लोग सीधे टीकाकरण केंद्र जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वहां उन्हें तुरंत ही टीका भी लगा दिया जाएगा। वहीं, पिछले महीने प्रिकाशन डोज की भी शुरुआत कर दी गई थी। कोरोना की तीसरी लहर के दौरान वैक्सीन की बूस्टर डोज की जरूरत महसूस की गई। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों समेत 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को टीके की बूस्टर डोज दी जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved