नई दिल्ली। भारत (India) में बुधवार को पिछले 24 घंटों (Last 24 hours) में 8,954 नए कोरोना मामले (8,954 New Corona cases) दर्ज किए (Were Reported) गए और 267 लोगों की मौत (267 people died) हुई। मंगलवार को, भारत ने कोरोना के केवल 6,990 मामले दर्ज किए थे। बुधवार के नए मामलों की संख्या लगातार पांचवें दिन 10,000 अंक से नीचे बनी हुई है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार सुबह कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 267 मौतें दर्ज की गईं, जिससे मरने वालों की संख्या 4,69,247 हो गई। पिछले 24 घंटों में 10,207 मरीजों के ठीक होने से संचयी संख्या बढ़कर 3,40,28,506 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.36 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।
547 दिनों के बाद भारत का सक्रिय आंकड़ा एक लाख से कम है। वर्तमान में यह आंकड़ा 99,023 है। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.29 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है, साथ ही इसी अवधि में देशभर में कुल 11,08,467 टेस्ट किए गए है। भारत ने अब तक 64.24 करोड़ से अधिक संचयी परीक्षण किए हैं।
इस बीच, पिछले 17 दिनों से 0.84 प्रतिशत पर साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1 प्रतिशत से कम बनी हुई है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.81 प्रतिशत है, जो पिछले 58 दिनों से भी 2 प्रतिशत से नीचे और लगातार 93 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।
पिछले 24 घंटों में 80,98,716 वैक्सीन खुराक के प्रशासन के साथ, भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज बुधवार सुबह तक 124.10 करोड़ तक पहुंच गया है। यह आंकड़ा 1,28,94,826 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार सुबह तक 24.16 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त कोविड वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved