• img-fluid

    उत्तरी गाजा के शहर बेट लाहिया पर इजरायली हमले में 75 से ज्यादा की मौत

  • October 20, 2024


    नई दिल्ली । उत्तरी गाजा के शहर बेट लाहिया पर (On Northern Gaza city Beit Lahiya) इजरायली हमले में (In Israeli Attack) 75 से ज्यादा की मौत हो गई (More than 75 Killed) । उत्तरी गाजा के एक शहर बेत लाहिया पर इजरायली हमले में कम से कम 75 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए, हमले में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए और कई लोग लापता हैं । यह जानकारी एन्क्लेव के सरकारी मीडिया कार्यालय ने दी ।


    मिडिल ईस्ट आई की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा पट्टी के डॉक्टर्स ने बताया कि इजरायली एयर स्ट्राइक ने एक बहुमंजिला इमारत को निशाना बनाया और आस-पास के कई घरों को नुकसान पहुंचाया। सरकारी मीडिया कार्यालय ने कहा कि इजरायली सेना ने बेत लाहिया में भीड़भाड़ वाले रिहायशी इलाकों पर बमबारी की, साथ ही कहा कि हताहतों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। मीडिया कार्यालय ने कहा, ‘यह नरसंहार और जातीय सफाए का युद्ध है।’ इस हमले ने शहर के पूरे पश्चिमी हिस्से को हिलाकर रख दिया और लोग जब अंदर थे, तब इमारतें ढह गईं। निवासियों को अपने घर छोड़ने की कोई चेतावनी नहीं दी गई। कई लोग मलबे के नीचे फंस गए, पैरामेडिक्स और नागरिक सुरक्षा दल इजरायली बमबारी की तीव्रता के कारण तुरंत उस क्षेत्र में नहीं पहुंच पाए।

    बेत लाहिया में कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक होसम अबू साफिया ने कहा कि हमले में घायल हुए कई लोग संसाधनों, चिकित्सा आपूर्ति और विशेष कर्मियों की भारी कमी के कारण नहीं बच पाए। उन्होंने कहा कि मलबे के नीचे दर्जनों लोग लापता हैं और ‘संसाधनों की कमी और चल रहे हमलों’ के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।
    वहीं इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने एक बयान में कहा है कि हमास द्वारा नियंत्रित मीडिया गाजा में हताहतों के आंकड़े ‘बढ़ा-चढ़ाकर’ बता रहा है। द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक आईडीएफ ने कहा कि यह दावे इस्तेमाल किए जा रहे सटीक हथियारों और हमास आतंकवादी समूह से संबंधित आतंकवादी लक्ष्य पर हमले की सटीकता से मेल नहीं खाते।

    आईडीएफ ने कहा कि वह घटना की जांच कर रहे हैं। उसने इस बात पर जोर दिया कि यह एक सक्रिय युद्ध क्षेत्र में हुआ और वह निर्दोष लोगों को नुकसान पहुंचाने से बचने की पूरी कोशिश कर रहा है। इससे पहले शनिवार को इजरायली सेना ने इंडोनेशियाई अस्पताल को घेर लिया और उस पर बमबारी की, जो बेत लाहिया में ही स्थित है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायली सेना ने ऊपरी मंजिलों को निशाना बनाया, जहां 40 से अधिक मरीज और चिकित्सा कर्मचारी मौजूद थे।

    इंडोनेशियाई अस्पताल के निदेशक मारवान सुल्तान ने कहा, ‘इजरायली टैंकों ने अस्पताल को पूरी तरह से घेर लिया, बिजली काट दी और अस्पताल पर बमबारी की, तोपखाने से दूसरी और तीसरी मंजिलों को निशाना बनाया।’ शनिवार का हमला ऐसे समय में हुआ जब उत्तरी गाजा में जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायली घेराबंदी का 15वां दिन था।

    Share:

    मिशन कर्मयोगी के माध्यम से मानव संसाधन तैयार करेंगे - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Sun Oct 20 , 2024
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि मिशन कर्मयोगी के माध्यम से (Through Mission Karmayogi) मानव संसाधन तैयार करेंगे (Will prepare Human Resources) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में ‘कर्मयोगी सप्ताह’, राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह का शुभारंभ किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved