img-fluid

700 से ज्यादा आपत्तियां मिली इकोनॉमिक कॉरिडोर में, कल से होगी सुनवाई

  • April 07, 2025

    आज एमपीआईडीसी ने 100 से अधिक बड़े और प्रमुख किसानों को चर्चा के लिए भी बुलाया, गांवों में जाकर कर रहे हैं बैठकें भी, जमीनें देने को होने लगी सहमति भी

    इंदौर। 3200 एकड़ जमीनें इंदौर-पीथमपुर (Indore-Pithampur) इकोनॉमिक कॉरिडोर (Economic Corridor ) में शामिल की गई है और जमीन मालिकों को 36 फीसदी विकसित भूखंड देने का निर्णय राज्य शासन ने किया है। पिछले दिनों एमपीआईडीसी (MPIDC) ने 17 गांवों में शामिल इन जमीनों के अधिग्रहण (acquisition) को लेकर दावे-आपत्तियां आमंत्रित की थी और 700 से अधिक प्राप्त आपत्तियों पर कल से दो दिन सुनवाई होना है। वहीं दूसरी तरफ कलेक्टर के निर्देश पर सभी गांवों में अधिकारी जाकर किसानों से चर्चा भी कर रहे हैं और आज 100 से अधिक उन बड़े और प्रमुख किसानों को चर्चा के लिए बुलाया भी है, जिनकी अधिक जमीनें इस कॉरिडोर में शामिल हैं। कल साढ़े 10 बजे से नैनोज रिजलाय, बिसनावदा, सिंदोड़ा,डेहरी, सोनवाय, बागोदा और धन्नड़ के आपत्तिकर्ताओं की सुनवाई शुरू होगी।


    उक्त इकोनॉमिक कॉरिडोर इंदौर के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इससे औद्योगिक गतिविधियों में तो इजाफा होगा ही, साथ ही इंदौर-पीथमपुर के बीच आवागमन भी सुगम हो सकेगा। लगभग 2200 करोड़ रुपए विकास कार्यों पर खर्च किए जाना है और लैंड पुलिंग एक्ट के तहत जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। अब 50 प्रतिशत की बजाय 60 प्रतिशत जमीन किसानों को देने का निर्णय मोहन सरकार की कैबिनेट ने किया है, जिसके चलते 36 फीसदी विकसित भूखंड प्राप्त होंगे। अभी कलेक्टर आशीष सिंह ने पिछले दिनों राजस्व, जिला पंचायत और एमपीआईडीसी के अधिकारियों की बैठक बुलाकर निर्देश दिए कि खुद किसानों तक पहुंचें और उन्हें इकोनॉमिक कॉरिडोर की महत्ता की जानकारी देते हुए बदले में दिए जाने वाले विकसित भूखंडों के लाभको भी बताया जाए। एमपीआईडीसी के इंदौर-उज्जैन के कार्यकारी संचालक राजेश राठौर के मुताबिक इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं और सभी तहसीलदारों, राजस्व निरीक्षकों, पटवारियों के लिए अनुविभागीय अधिकारी राऊ द्वारा जो आदेश जारी किए हैं उसके मुताबिक आज से ही बैठकों का दौर भी शुरू हो रहा है। आज रिजलाय के किसानों के साथ दोपहर 3 बजे बैठक होगी, तो कल बिलनावदा, नावदापंथ और उसके बाद 9 अप्रैल को श्रीराम तलावली, सोनवाय, भैंसलाय, बगोदा, धन्नड़, नरलाय, मोकलाय, शिवखेड़ा के पश्चात 10 अप्रैल को ग्राम डेहरी के किसानों को बुलाया है। इनके साथ ही ग्राम के सरपंच-सचिव भी मौजूद रहेंगे। वहीं श्री राठौर के मुताबिक जो प्रमुख और बड़े किसान हैं उनसे भी सीधी चर्चा की जा रही है और आज दोपहर खंडवा रोड स्थित आईटी पार्क के दफ्तर में इन किसानों को चर्चा के लिए बुलाया है। दूसरी तरफ लगातार किसानों से अनुबंध भी जारी हैं और वे एमपीआईडीसी के पक्ष में अपनी जमीनों की रजिस्ट्रियां करवा रहे हैं और फिर बदले में उन्हें विकसित भूखंड दिए जाएंगे और उसकी रजिस्ट्री में भी किसानों को किसी तरह का स्टाम्प शुल्क नहीं चुकाना पड़ेगा। शासन ने एमपीआईडीसी के साथ-साथ किसानों के लिए भी स्टाम्प ड्यूटी माफ कर दी है।

    Share:

    नाथूला बार्डर से सेना के हवलदार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

    Mon Apr 7 , 2025
    साइबर फ्रॉड के चक्कर में बैंक खाता हो गया था ब्लॉक क्राइम ब्रांच ने ओपन करवाया इंदौर। साइबर फ्रॉड (Cyber ​​Fraud) के एक केस में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने सिक्किम (Sikkim) की नाथूला बार्डर (Nathula border) पर तैनात एक सेना के हवलदार का बैंक खाता ब्लॉक करवा दिया था। हवलदार ने मेल और फोन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved