अंतिम चौराहे से शुरु हुई अंतिम तोडफ़ोड़, अंतिम चौराहे से पंचकुइया के बीच बनेगी तीर्थ सडक़
क्लॉथ मार्केट वेयर हाउस (Cloth Market Ware House) की 20 से ज्यादा दुकानों और गोदामों के हिस्से प्रभावित
निगम की कार्रवाई से पहले वेयर हाउस के ट्रांसपोर्टरों ने खुद शुरू कर दी थी तोडफ़ोड़
इंदौर। दो साल पहले अंतिम चौराहे से पंचकुइया (Panchkuiya) के बीच तीर्थ सडक़ (Tirtha Road) बनाने के मामले में अटका पड़ा सडक़ का काम शुरू करने की कार्रवाई तेजी से शुरू करते हुए नगर निगम ने बाधक मकान- दुकानों के लिए दो बार नोटिस जारी करने के बाद भारी-भरकम अमले के साथ आज सुबह पंचकुइया चौराहे पर कार्रवाई शुरू की। इस दौरान कई बार हंगामा चलता रहा। पहले वहां रहने वाले लोग अफसरों से भिड़े तो जैसे-तैसे मामला शांत किया। बाद में कांग्रेसी नेता कमलेश खंडेलवाल अफसरों के पास कार्रवाई का विरोध जताने जा पहुंचे तो अफसरों ने उन्हें वहां से लौटा दिया। अंतिम चौराहे से पंचकुइया के बीच करीब 70 से ज्यादा निर्माण 80 फीट चौड़ी सडक़ में बाधक बन रहे हैं, जिन्हें हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। इनमें इन्दौर क्लॉथ मार्केट वेयर हाउस (Cloth Market Ware House) लिमिटेड की 20 से ज्यादा दुकानें हैं, जिनके हिस्से चपेट में आ रहे हैं। हालांकि कई लोगों ने अपने स्तर पर बाधक निर्माणों के हिस्से हटाना शुरू कर दिए थे। इस क्षेत्र में सर्वाधिक एक छोर पर ट्रांसपोर्ट के गोदाम हैं दूसरे छोर पर चुनिंदा मकान हैं। पहले चरण में अंतिम चौराहे से पंचकुइया (Panchkuiya) तक सडक़ (Roads) का निर्माण (Construction) कार्य होगा।
नगर निगम (Municipal Corporation) के कई प्रोजेक्ट (Projects) बाधक निर्माणों के कारण जहां एक ओर अटके हुए हैं, वहीं अब ऐसे प्रोजेक्टों को जल्द से जल्द शुरू कराने की कार्रवाई शुरू करने के लिए आज से अंतिम चौराहे पर कार्रवाई शुरू की गई। नगर निगम अधिकारियों ने दो बार पहले नोटिस देने की कार्रवाई पूरी कर ली थी और इसके साथ संबंधितों को उनके बाधक हिस्से हटाने को कहा था। आज सुबह नगर निगम के अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह, निगम अधिकारी अश्विन जनवदे, बबलू कल्याणे, हेमंत शिंदे सहित कई अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस अधिकारियों से चर्चा के बाद कार्रवाई की रणनीति तैयार की जाने लगी।
गुस्साए लोग निगम अधिकारियों के पास पहुंचे, कहा- तोडफ़ोड़ के ऑर्डर बताओ
अंतिम चौराहे पर सुबह निगम व पुलिस अधिकारियों का अमला खड़ा था। इसी दौरान चौराहे के समीप बने मकानों के रहवासी निगम अधिकारियों के पास पहुंचे और विवाद करने लगे। वे कई बार निगम अधिकारियों से कार्रवाई के लिए जारी हुए ऑर्डर बताने को कह रहे थे। विवाद गरमाया तो पुलिस अधिकारियों ने वहां जमा लोगों को बलपूर्वक एक ओर खड़ा कर दिया। थोड़ी देर बाद कुछ महिलाएं भी वहां जमा होने लगीं, जिन्हें महिला पुलिस बल की मदद से हटाया गया।
मार्ग बंद किए
नगर निगम अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू करने से पहले अंतिम चौराहे से पंचकुइया जाने वाले मार्ग के दोनों ओर बैरिकेड््स लगाकर सडक़ों पर आवागमन रोक दिया गया था और वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई थी, ताकि वाहन चालक और आम लोग वहां प्रवेश नहीं कर सकें।
इन्दौर की पहली तीर्थ सडक़ बनाने की योजना
नगर निगम (Municipal Corporation) अधिकारी अश्विन जनवदे के मुताबिक अंतिम चौराहे से पंचकुइया (Panchkuiya) के बीच 80 फीट चौड़ी सडक़ बनाई जाएगी। इसके लिए बाधाएं हटाने का काम चल रहा है। निगम ने दो साल पहले उक्त क्षेत्र में तीर्थ सडक़ बनाने का प्रस्ताव तैयार किया था और तभी से इसको लेकर प्लानिंग चल रही थी। वहीं दूसरी ओर अफसरों का कहना है कि उक्त सडक़ का काम पहले चरण में अंतिम चौराहे से पंचकुइया भूतेश्वर महादेव मंदिर तक होगा और उसके बाद दूसरे चरण में अन्य हिस्सों में भी काम शुरू कराए जाने की योजना है।
दुकानदारों ने स्वयं मजदूरों को लगाकर शुरू की तोडफ़ोड़
कार्रवाई स्थल पर अधिकांश ट्रांसपोर्ट (Transport) के गोदाम हैं और वहां क्लॉथ मार्केट से किराए पर लिए गए गोडाउन और कार्यालयों के हिस्से मजदूरों और ड्रील मशीनों के माध्यम से हटाए जा रहे थे। जिन स्थानों पर लोग खुद अपने स्थानों पर बाधाएं हटाने में जुटे थे, वहां निगम की टीम ने उन्हें अपने स्तर पर बाधक हटाने की छूट दी थी।
इनके यहां हुई कार्रवाई
नगर निगम (Municipal Corporation) रिमूवल टीम द्वारा आज पंचकुइया रोड पर यूनाइटेड रोड कैरियर, सुपर सैनिक ट्रांसपोर्ट कंपनी, जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी, बालाजी वस्त्रालय, करणावत ट्रांसपोर्ट, यादव पान भंडार, सिद्धि विनायक रोड लाइंस, जांगिड़ कार्गो सर्विस, एटीसी लाजिस्टिक प्रालि, महावीर ट्रांसपोर्ट, रिलायबल रोड लाइंस, द यूनाइटेड रोड कैरियर, एमआरएल ट्रांसपोर्ट लि., सवानी ट्रांसपोर्ट सहित कई मकानों के हिस्से और बाउंड्रीवॉल भी तोड़े गए।
निगम ने पूरे इलाके में आधा दर्जन जेसीबी और पोकलेन लगाईं
नगर निगम (Municipal Corporation) ने पंचकुइया (Panchkuiya) क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई के लिए पर्याप्त मात्रा में संसाधन जुटाए थे। 6 जेसीबी, 2 पोकलेन और करीब 150 से ज्यादा रिमूवल कर्मचारियों का अमला कार्रवाई के लिए तैनात किया था। इसके अलावा कई पुलिस अधिकारी और पुलिस थानों का बल मौजूद था, ताकि विवाद की स्थिति न बने।
पंचकुइया के घाट संवर रहे हैं, इसलिए सडक़ का काम भी शुरू किया
नगर निगम द्वारा पंचकुइया (Panchkuiya) क्षेत्र में गंगा बगीची, दास बगीची और अन्य बगीचियों के आसपास बने वर्षों पुराने घाटों को संवारने का काम शुरू किया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संवारे जा रहे इन घाटों के आसपास सौंदर्यीकरण के तमाम कार्य होना हैं। इसी के चलते निगम द्वारा उक्त क्षेत्र की सडक़ का चौड़ीकरण भी शुरू कर दिया गया। हालांकि पूर्व में भी यह मुद्दा उठा था कि अंतिम चौराहे से पंचकुइया मुक्तिधाम जाने वाले मार्ग पर कब्जे और अतिक्रमण होने के कारण शवयात्रा लेकर जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved