इंदौर। मई मे होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते नगर निगम का अमला अब मतदान केंद्रों को चकाचक करने में जुटा है। इस बार १७६० मतदान केंद्र है और इनमें ७६६ मतदान केंद्र ऐसे हैं, जो बड़े भवनों में हैं। इस बार भी निगम ७० से ज्यादा आदर्श मतदान केंद्र बनाने की तैयारी में है और वहां थ्रीआर कान्सेप्ट पर मतदान केंद्रों को सजाया जाएगा और साथ ही स्वच्छता का संदेश देते मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे। नगर निगम की टीमों द्वारा मतदान केंद्रों और उसके आसपास होने वाले कार्यों को लेकर सूची बना ली गई थी। रिपोर्ट ंिमलने के बाद क्षेत्रीय अपर आयुक्त ने अफसरों के साथ दौरा कर वहां कराए जाने वाले कार्यों को लेकर अपनी सहमति दी है और अब इसके बाद निगम ने निर्वाचन कार्यालय से कार्यों को लेकर टेण्डर जारी करने की अनुमति ली थी।
अब उस मान से टेण्डर जारी कर कार्य शुरू कराएजा रहे हैं। अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर के मुताबिक शहरी क्षेत्र में १७६० मतदान केंद्र है और इनमें से ७० मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया जाना है, इनमें महिला मतदान केंद्र, विकलांग मतदान केंद्र के साथ साथ कई अन्य आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जहां मतदान केंद्रों को बेहतर ढंग से सजाया जाएगा। पिछली बार भी यह प्रयोग खासा चर्चा में रहा था और इस बार भी निगम थ्रीआर कान्सेप्ट के साथ साथ स्वच्छता को लेकर यह कार्य करने जा रहा है। कई मतदान केंद्रों पर वेस्ट से बेस्ट की कलाकृतियां लगाकर सजाया जाएगा तो कहीं तमाम सविधाए जुटाकर आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसके िलए कुछ बड़ी एजेंसियों को काम सौंपा जा रहा है और वहां किस थीम पर कार्य होगा, यह पहले से प्लानिंग कर उसी मान से कार्य कराए जाएंगे। इसके अलावा सामान्य मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, सुविधाघर से लेकर रंगरोगन से लेकर तमाम कार्यों की शुरुआग अलग अलग झोनों के मतादन केंद्र पर शुरू कर दी गई है और कुछ जगह शुरू होना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved