• img-fluid

    7 लाख से अधिक मतदाता सोए रहे, फिर भी ढाई फीसदी बढ़ा मतदान

  • November 18, 2023

    • लगातार चलाए गए जागरूकता अभियान के चलते ढाई लाख से अधिक वोट ज्यादा डले
    • 26 फीसदी से अधिक नहीं पहुंचे, कुछ शहर छोड़ गए तो कई सैर-सपाटे पर तो कुछ अन्य कारणों से नहीं कर सके मतदान

    इन्दौर (Indore)। इस बार प्रशासन ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार जन-जागरण के अभियान चलाए। खासकर शहरी क्षेत्र पर जोर दिया गया और उसका फर्क भी पड़ा और ढाई फीसदी पिछले चुनाव की तुलना में मतदान बढ़ा, लेकिन 7 लाख से अधिक मतदाता निष्क्रिय यानी सोए भी रहे, जो अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने नहीं पहुंचे। इनमें कई मतदाता ऐसे हैं जो शहर छोड़ चुके हैं। मगर मतदाता सूची में अपना नाम नहीं कटवा सके, तो कई तीन दिन की छुट्टी मिलने के चलते वीकेंड और सैर-सपाटे, तो कुछ बीमारी या अन्य कारणों से मतदान नहीं कर सके।

    इंदौर जिले की सभी 9 विधानसभा सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या 27 लाख 55433 है, जिनमें से 20 लाख 33 हजार 296 ने कल अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, लेकिन 7 लाख 22 हजार 137 मतदाता ऐसे भी थे जो लगातार जागरूकता मतदाता अभियान चलाने के बावजूद अपने वोट डालने नहीं पहुंचे। मतदान का अंतिम प्रतिशत आज जिला निर्वाचन कार्यालय ने जारी किया, उसके मुताबिक 73.79 प्रतिशत मतदान हुआ है। यानी 26 प्रतिशत से अधिक मतदाता इस बार भी निष्क्रिय रहे। इनमें शहरी मतदाताओं की संख्या ही अधिक रही। ग्रामीण क्षेत्र में तो 80 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। पिछले विधानसभा चुनाव में कुल इंदौरी मतदाताओं की संख्या 17 लाख 71 हजार 812 थी, जिसमें इस बार 2 लाख 61 हजार 484 का इजाफा हुआ और मतदान के प्रतिशत में भी लगभग ढाई फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

    कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी मतदान का प्रतिशत बढ़ान के लिए लगातार सक्रिय रहे। शहर के सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संगठनों के साथ-साथ रहवासी संघों के साथ भी चर्चा की। नुक्कड़ नाटक, रैलियों के साथ अन्य कई आयोजन भी इस दौरान किए जाते रहे, ताकि इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके। यहां तक कि कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने मतदान करने वालों को कई तरह की छूट भी दी। जैसे छप्पन दुकान पर पोहे नि:शुल्क खिलाए गए और कल सुबह मतदान कर पोहे खाने वालों की भी भीड़ लगी रही और एक अनुमान के मुताबिक 5 क्विंटल से अधिक नि:शुल्क पोहे भी बंट गए। कल रात विधानसभावार मतदान प्रतिशत का जो चार्ट जारी किया गया था उसमें और भोपाल से जारी चार्ट में भी ढाई से तीन फीसदी का अंतर आ रहा था। मगर आज सुबह जो अंतिम चार्ट जारी हुआ उसमें .04 प्रतिशत की बढ़ोतरी ही हुई और कुल मतदान का प्रतिशत 73.79 रहा। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने भी इस अंतिम मतदान प्रतिशत की पुष्टि की और बताया कि तीन अलग-अलग चरणों से ये आंकड़े तैयार किए गए, जिसमें थोड़ा समय लगा, लेकिन हमारा प्रयास यह था कि त्रुटि रहित प्रक्रिया सम्पन्न की जाए।

    Share:

    लाड़ली बहना का रहा जोर, फिर भी 74422 पुरुषों ने अधिक डाले वोट

    Sat Nov 18 , 2023
    – पिछले चुनाव की तुलना में 2,61,484 वोट अधिक डले – हालांकि मतदाताओं की संख्या में भी हुआ इजाफा – ईवीएम में कैद हो गई सरकार, 3 को आएंगे परिणाम इन्दौर (Indore)। इस बार भाजपा के लिए लाडली बहना गेम चेंजर के रूप में मानी जाती रही। अब हालांकि इसका कितना असर पूरे चुनाव पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved