• img-fluid

    भारत में 67 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से हो चुके हैं ठीक

  • October 20, 2020


    नई दिल्ली । भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 46,791 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा, भारत (india) में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या करीब 76 लाख होने वाले हैं। वहीं, इस वक्त तक देश भर में कुल कोरोना संक्रमण के मामले 75,97,064 हो चुके हैं। कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है।

    स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 67,33,329 लोग कोरोना वायरस संक्रमण को हराकर ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 587 मरीजों की मौत हुई है। अबतक 75,97,064 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से 7,48,538 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 1,15,197 मरीजों की मौत हो चुकी है।

    भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (icmr) के अनुसार देश में 19 अक्टूबर तक कुल 10,32,795 नमूनों की जांच की गई है। इसके अलावा, 8,59,786 नमूनों की जांच रविवार को की गई थी। बतादें कि भारत उन कुछ देशों में है जहां रोजाना बड़ी संख्या में जांच की जा रही है। देश में प्रयोगशालाओं के बेहतर नेटवर्क और इस तरह की अन्य सुविधाओं से इसमें पर्याप्त सहायता मिली है।

    देश में कोरोना मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कोरोना के सक्रिय मामले 8 लाख से कम 7,48,538 हैं और कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 10.45 प्रतिशत है। 22 राज्‍यों में कोविड के 20,000 से कम सक्रिय मामले हैं।

    13 राज्‍यों प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या 20,000 से अधिक लेकिन 50,000 से कम है जबकि तीन राज्‍यों में कोरोना के 50,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। इन तीन राज्यों में महाराष्ट्र, केरल व कर्नाटक शामिल हैं।कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट का यह दौर कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बढ़ती संख्‍या के बाद दर्ज किया गया है।

    Share:

    Bihar election: नक्सलियों द्वारा बड़े नेताओं पर हमले का खुफिया अलर्ट

    Tue Oct 20 , 2020
    नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली की खतरनाक प्लानिंग का खुलासा हुआ। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, नक्सली चुनाव के दौरान बड़े नेताओं को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं। इस बाबत खुफिया एजेंसियों ने स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved