img-fluid

यूक्रेन से युद्ध में रूस के 66000 से ज्यादा सैनिकों की मौत, रूसी मीडिया का बड़ा खुलासा

September 02, 2024


मॉस्को। रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के युद्ध (War) में पुतिन (Putin) की सेना को बड़ा झटका लगा है। पिछले दो वर्षों से यह युद्ध चल रहा है। इस बीच खबर आई है कि रूस के 66000 से ज्यादा सैनिक (soldiers) इस युद्ध में मारे गए हैं। स्वतंत्र रूसी मीडिया आउटलेट मीडियाजोना (Outlet Mediazona)  ने शनिवार को कहा कि उसके अनुमान के मुताबिक यूक्रेन में युद्ध के दौरान 66000 से ज्यादा रूसी सैन्यकर्मी मारे गए हैं। मीडियाजोना ओपन सोर्स डेटा के इस्तेमाल से बीबीसी रूसी सेवा के साथ मिलकर ज्ञात सैनिकों के मौतों की लिस्ट तैयार कर रहा है। इससे पहले अप्रैल में उन्होंने घोषणा की थी कि उन्हें मारे गए 50000 से ज्यादा रूसियों के नाम मिले हैं।



मीडियाजोना ने शनिवार को कहा कि 30 अगस्त तक हम युद्ध में मारे गए 66,471 रूसी सैनिकों का नाम जानते हैं। पिछले चार सप्ताह में इस लिस्ट में 4600 से ज्यादा नए नाम जुड़े हैं। रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि यह एक निश्चित आंकड़ा नहीं है, क्योंकि कई सैनिकों की मौत सार्वजनिक नहीं की गई है। मीडियाजोना की पत्रकार अनास्तासिया अलेक्सेयेवा ने कहा कि आंकड़ों में बढ़े नए नाम रूस के कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन के हमलों से जुड़ी नहीं थी। क्योंकि शोधकर्ता अभी भी पुरानी मौतों पर काम कर रहे हैं।

यूक्रेन के 150 ड्रोन गिराने का दावा
रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणालियों ने रात भर में यूक्रेन के 158 ड्रोन मार गिराए, जिनमें से दो ड्रोन मॉस्को शहर में और नौ मॉस्को के आसपास के क्षेत्र में नष्ट किए गए। यूक्रेन की ओर से बीती रात किए गए ड्रोन हमलों को उसकी ओर से अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला बताया जा रहा है। कुर्स्क क्षेत्र में 46 ड्रोन नष्ट किए गए, जहां यूक्रेन ने द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से रूसी सरजमीं पर सबसे बड़े आक्रमण के तहत हाल के सप्ताहों में अपने सैनिकों को भेजा है। चौतीस और ड्रोन ब्रायंस्क क्षेत्र में नष्ट किए गए, 28 से अधिक ड्रोन वोरोनेझ क्षेत्र तथा 14 ड्रोन बेलगोरोद क्षेत्र में नष्ट किए गए, जिनकी सीमा यूक्रेन से लगती है।

रूस पर हवाई हमले हुए तेज
रूस के अंदरुनी क्षेत्र में भी ड्रोन नष्ट किए गए, जिनमें से एक-एक ड्रोन उत्तर-पश्चिमी मॉस्को के त्वेर क्षेत्र तथा उत्तर-पूर्वी मॉस्को के इवानोवो क्षेत्र में नष्ट किया गया। यूक्रेन के इन ड्रोन हमलों से अब लड़ाई अग्रिम मोर्चे से रूस की राजधानी तक भी पहुंच गई है। इस साल की शुरुआत से ही यूक्रेन ने रूसी जमीन पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं और उसकी रिफाइनरी तथा तेल केंद्रों को निशाना बनाया है। यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार, यूक्रेन में रूस की ओर से छोड़े गए 11 में से आठ ड्रोन नष्ट कर दिए गए। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि देश के उत्तर-पूर्वी खारकीव क्षेत्र में बमबारी में पांच लोग घायल हो गए।

Share:

पाकिस्तान : कराची में मॉल की ओपनिंग पर डिस्काउंट को लेकर मची अफरा-तफरी, लाठी डंडे लेकर पहुंचे लोग

Mon Sep 2 , 2024
नई दिल्‍ली । पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) में एक मॉल (Mall) का की ओपनिंग (Opening) के दिन ही महौल अस्त-व्यस्त हो गया। दरअसल, ओपनिंग डे होने की वजह से भारी संख्या में लोग वहां पर डिस्काउंट का लाभ लेने के लिए पहुंच गए। इसके बाद मॉल के कुछ कर्मचारियों ने लोगों को हटाने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved