उत्तराखंड में कोरोना वायरस (Corona Cases in Uttarakhand) की दूसरी लहर जमकर कहर बरपा रही है। रविवार को भी कोरोना के 4368 नए केस मिले हैं। जबकि, 44 लोगों की मौत हुई। इस बीच कई सवास्थय कर्मी और फ्रंट लाईन वर्कर भी कोरोना की चपेट में आने से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police personnel Corona Positive) के 600 से ज्यादा जवान कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।
More than 600 personnel of Uttarakhand Police including 10 SP rank officers have contracted #COVID19: DGP Ashok Kumar (in file photo) pic.twitter.com/bwIAFtkmtf
— ANI (@ANI) April 26, 2021
डीजीपी के मुताबिक संक्रमित जवानों में 10 एसपी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं। वहीं राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच आज (सोमवार) शाम चार बजे उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक होगी। जिसमें माना जा रहा है कि सरकार प्रदेश में कोरोना से बिगड़ते हालात से निपटने के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला ले सकती है। रविवार को राज्य में कोरोना के 4368 नए केस मिले हैं इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 35,864 पहुंच गया है।
राजधानी देहरादून में 3 मई तक कोरोना कर्फ्यू
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून में 26 अप्रैल यानी आज से 3 मई तक देहरादून में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew In Dehradun) रहेगा। इसके साथ ही नैनीताल जिले के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने 27 अप्रैल से 3 मई तक नैनीताल के हल्द्वानी, रामनगर और लालकुआं क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है।वहीं, पौड़ी गढ़वाल के डीएम ने पौड़ी नगर निगम, कोटद्वार, नगर पंचायत और स्वर्गाश्रम लक्ष्मणझूला इलाके में 26 अप्रैल यानी आज से 3 मई सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही चंपावत जिला प्रशासन ने टनकपुर-बनबसा क्षेत्र में एक हफ्ते का कर्फ्यू लगाने को कहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved