• img-fluid

    शहर में 600 से ज्यादा फाल्ट

  • January 16, 2023

    • संक्रांति पर पतंग और मांजे के कारण
    • बत्ती गुल होने पर लोग टोल फ्री पर लगाते रहे फोन

    इंदौर। मकर सक्रांति पर शहर में त्यौहार के शौकीनों ने खूब पतंगबाजी की, मांझे पतंगों के बिजली लाइनों से उलझने के कारण फाल्ट भी खूब हुए, जिससे कई क्षेत्रों में लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ा। बिजली कंपनी के टोल फ्री नंबर पर तकरीबन 1500 से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई जो औसत से 600 ज्यादा बताई जा रही है।


    राजवाड़ा, दशहरा मैदान राजमोहल्ला, महूनाका, मल्हारगंज राजेंद्र नगर, विजय नगर, सुखलिया, सत्य साईं, तिलक नगर आदि क्षेत्रों सक्रांति पर पतंगबाजी दिन भर चलती रही, पतंग और मांझे का बिजली लाइनों से उलझने और कट कर गिरने के चलते दिनभर फाल्ट भी होते रहे, कुछ फाल्ट 1 से 2 मिनट के हुए, लेकिन सैकड़ों स्थानों पर जंपर टूटने और तारों के आपस में टकराने के कारण बड़े फाल्ट हुए, जिसके कारण अलग-अलग क्षेत्रों में बत्ती गुल होने से लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ा। बिजली कंपनी के टोल फ्री 1912 नंबर पर 900 से ज्यादा शिकायतें रोजाना आती है, लेकिन मकर संक्रांति पर 1500 से ज्यादा शिकायतें बत्ती गुल होने की दर्ज की गई। कंपनी की ओर से दावा किया गया कि मध्य क्षेत्र में सर्वाधिक फाल्ट पतंग और मांझे की उलझने के सामने आए। बिजली झोन के इंजीनियरों की माने तो 20 मिनट से लेकर 35 मिनट के बीच जहां भी फाल्ट हुए वहां सप्लाई को नार्मल कर दिया गया।

    Share:

    पांच स्टेट के एक दर्जन गांव सायबर ठगी के अड्डे, देशभर में करते हैं ठगी

    Mon Jan 16 , 2023
    इंदौर में हुई ऑनलाइन ठगी, ब्लेकमेलिंग के पीछे में भी यहीं के गिरोह इंदौर। सायबर अपराध देश में तेजी से बढ़ रहे है। लेकिन इसके पीछे पांच स्टेट के एक दर्जन गांव के लोग शामिल है। जो देश भर में वारदातों को अंजाम देते है। इंदौर में हुई नौ हजार से अधिक शिकायतों की जांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved