• img-fluid

    उप्र में द्वितीय चरण में 60 प्रतिशत से अधिक पड़े वोट

  • February 15, 2022

    -कई मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों समेत 586 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में बंद

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 18वीं विधानसभा के चुनाव (18th assembly elections) में द्वितीय चरण के नौ जिलों की 55 सीटों (55 seats in nine districts of Phase II) पर सोमवार को मतदान सम्पन्न हुआ। शाम पांच बजे मतदान का समय समाप्त होने तक औसतन 60.44 प्रतिशत मतदान हुआ था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। कहीं से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजे तक के मिले आंकड़े के अनुसार सबसे अधिक 67.13 प्रतिशत मतदान सहारनपुर में और सबसे कम 55.25 प्रतिशत वोट शाहजहांपुर सीट पर हुआ। इसके अलावा बिजनौर में 61.48, मुरादाबाद में 64.88, सम्भल में 56.93, रामपुर में 60.30, अमरोहा में 66.19, बदायूं में 55.91 और बरेली में 57.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि जो लोग मतदान की अवधि समाप्ति यानि छह बजे से ही मतदान केंद्रों पर लाइन में लगे हैं, समय समाप्त होने के बाद भी उन्हें वोट डालने का अवसर मिलेगा। ऐसे में वोट का प्रतिशत बढ़ भी सकता है।


    वर्ष 2017 के चुनाव में इन 55 सीटों पर कुल 65.53 प्रतिशत मतदान हुआ था। उस वक्त सबसे ज्यादा 73.09 प्रतिशत मतदान सहारनपुर में हुआ था। वहीं बदायूं में सबसे कम 59.67 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

    18वीं विधानसभा के चुनाव में द्वितीय चरण के नौ जिलों की 55 सीटों पर आज सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। ठंड के कारण प्रारम्भ में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ कम दिखी। सुबह नौ बजे तक औसतन 9.45 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद जैसे ही मौसम अनुकूल हुआ मतदाताओं की संख्या मतदान केंद्रों पर बढ़ने लगी नतीजतन 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 23.03 फिर अपराह्न एक बजे तक 39.07, अपराह्न तीन बजे तक 51.93 और पांच बजे तक 60.44 प्रतिशत दर्ज किया गया।

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार छिटपुट घटनाओं को छोड़कर प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना समाचार लिखे जाने तक प्राप्त नहीं हुई। उन्होंने बताया कि प्रारम्भ में कुछ मतदान केंद्रों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के खराब होने की शिकायत मिली, जिनका तत्काल समाधान किया गया।

    सरकार के कई मंत्रियों व पूर्व मंत्रियों समेत 586 उम्मीदवार मैदान में
    दूसरे चरण में योगी सरकार के कई मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों और 69 महिला प्रत्याशी समेत कुल 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर, राज्यमंत्री गुलाब देवी चंदौसी, बलदेव सिंह औलख रामपुर की बिलासपुर व छत्रपाल सिंह गंगवार बहेड़ी, महेश चंद्र गुप्ता बदायूं से चुनाव लड़ रहे हैं। वही योगी मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देकर सपा के टिकट पर धर्म सिंह सैनी सहारनपुर की नकुड़ सीट से मैदान में हैं। इस चरण में जेल में बंद सपा के कद्दावर नेता मो. आजम खान भी दसवीं बार विधानसभा जाने के लिए रामपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम रामपुर की स्वार सीट से मैदान में हैं। इसके अलावा सपा सरकार में मंत्री रहे इकबाल महमूद संभल और महबूब अली अमरोहा सीट से ताल ठोक रहे हैं। इन सब के भाग्य आज ईवीएम में कैद हो गए। इस चरण में मतदाताओं की कुल संख्या 2.02 करोड़ रही।

    शाहजहांपुर, कांठ और बरेली कैंट में सर्वाधिक 15-15 उम्मीदवार
    द्वितीय चरण के चुनाव में सर्वाधिक 15-15 उम्मीदवार शाहजहांपुर, कांठ और बरेली कैंट सीट से मैदान में हैं। वहीं इस चरण में सबसे कम पांच उम्मीदवार बरेली की भोजीपुरा सीट से हैं।

    1793 सेक्टर और 220 जोनल मजिस्ट्रेट रहे तैनात
    मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार दूसरे चरण में मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिये चुनाव आयोग द्वारा 51 सामान्य प्रेक्षक, नौ पुलिस प्रेक्षक तथा 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये थे। इसके अलावा 1793 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 220 जोनल मजिस्ट्रेट, 109 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2806 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये थे। मतदान पर पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक जनपद के 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी।

    द्वितीय चरण में कुल 23,404 मतदेय स्थल
    श्री शुक्ला ने बताया कि द्वितीय चरण में मतदान के लिये 12,544 मतदान केंद्र और 23,404 मतदेय स्थल बनाये गये थे। इनमें 252 आदर्श मतदान केंद्र थे। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिये कुल 1,03,860 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं।

    कोविड प्रोटोकाल के तहत हुआ मतदान
    मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत मतदान के समय मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई थी। कोविड-19 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक ही रखा गया था।

    दूसरे चरण के ये रहे नौ जिले
    दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर जिलों में मतदान हुआ।

    ये रहीं दूसरे चरण की 55 सीटें
    बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहांरान (अ0जा0), गंगोह, नजीबाबाद, नगीना (अ0जा0), बढ़ापुर, धामपुर, नहटौर (अ0जा0), बिजनौर, चाँदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुन्दरकी, बिलारी, चंदौसी (अ0जा0), असमोली, सम्भल, स्वार, चमरव्वा, बिलासपुर, रामपुर, मिलक (अ0जा0), धनौरा (अ0जा0), नौगावां सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली (अ0जा0), सहसवान, बिल्सी, बदायूँ, शेखूपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर (अ0जा0), बिथरी चैनपुर, बरेली, बरेली कैन्टोनमेन्ट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायाँ, (अ0जा0), शाहजहांपुर तथा ददरौल विधानसभा सीटें। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    महाराष्ट्र में मिले 1966 नए कोरोना संक्रमित, 12 मरीजों की मौत

    Tue Feb 15 , 2022
    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को 1966 कोरोना के नए संक्रमित (1966 new corona infected) मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 12 कोरोना मरीजों की मौत (12 corona patients died) हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 36447 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 2513 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved