img-fluid

शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से 60 से ज्यादा लोगों की मौत

December 16, 2022

बेगूसराय: शराबबंदी वाले बिहार (liquor ban bihar) में लगातार जहरीली शराब (denatured alcohol) पीने से मौत का सिलसिला जारी है. 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. सीवान जिले (Siwan District) से भी 5 मौत की खबर आई है. इसी कड़ी में आज बेगूसराय (Begusarai) में भी एक घटना सामने आई है जिसमें कि परिजनों के द्वारा जहरीली शराब (denatured alcohol) से एक युवक की मौत की बात बताई जा रही है. वहीं, दूसरा युवक अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. मामला तेघड़ा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार वार्ड 24 का है.

मृतक की पहचान चंद्र कुमार पोद्दार के पुत्र घनश्याम पोद्दार के रूप में की गई है, जबकि घायल विपिन पौदार का पुत्र संदीप पोद्दार बताया जा रहा है. सीधे शब्दों में परिजनों ने कहा है कि बुधवार को दोनों युवक के द्वारा एक साथ शराब का सेवन किया गया था, जिसके बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी. तत्पश्चात उन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में ही घनश्याम पोद्दार की मौत हो गई.


सबसे खास बात यह है कि पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है. मृतक के पिता चंद्र कुमार पोद्दार के अनुसार, बिना पोस्टमार्टम के ही घनश्याम पोद्दार के शव को जला भी दिया गया. मृतक की बहन का कहना है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ कि पुलिस को कानों कान खबर तक नहीं हुई, या फिर पुलिस के द्वारा मामले को घालमेल करने का प्रयास किया जा रहा है.

उक्त ममले में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा है कf सभी युवकों के द्वारा किसी केमिकल पदार्थ का सेवन किया गया था. जिसकी जांच फॉरेंसिक लैब में करवाने की प्रक्रिया जारी है. अब फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर युवकों ने जहरीली शराब या किसी अन्य वस्तु का सेवन किया था.

Share:

भगोड़े व्यवसायी मेहुल चौकसी पर दो नई FIR दर्ज

Fri Dec 16 , 2022
नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भगोड़े व्यवसायी मेहुल चोकसी (fugitive businessman mehul choksi) पर शिकंजा और कस दिया है. जांच एजेंसी ने शुक्रवार को उसके साथ-साथ कुछ अन्य के खिलाफ दो नई एफआईआर दर्ज (Two new FIRs filed) कीं. आरोप है कि सभी आरोपियों ने 6371 करोड़ का घपला किया. सीबीआई की दोनों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved