जिनेवा । कोरोना का ताण्डव विश्वभर में व्याप्त है, जिसके चलते अब तक इस वायरस के कारण से 6 लाख 97 हजार 100 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इलाज के बाद एक करोड़ 16 लाख 72 हजार 261 लोग ठीक भी हुए हैं. लेकिन अभी भी दुनियाभर में 60 लाख 71 हजार 328 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं. बीते चौबीस घंटों के दौरान दुनियाभर में दो लाख पांच हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 4600 से ज्यादा लोगों की जान गई है.
कोरोना से सबसे अधिक अमेरिका प्रभावित हुआ है. अमेरिका में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48 लाख 62 हजार 174 हो गई है. इनमें से एक लाख 58 हजार 929 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 24 लाख 46 हजार 798 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि यहां अभी भी 22 लाख 56 हजार 447 लोग कोरोना पीड़ित बने हुए हैं. पिछले चौबीस घंटों के दौरान अमेरिका में 48 हजार 622 नए मामले सामने आए हैं और 568 लोगों की मौत हुई है.
अमेरिका के बाद ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है. यहां अब तक 27 लाख 51 हजार 665 लोग कोरोना का शिकार हुए हैं इनमें से 94 हजार 702 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 19 लाख 12 हजार 319 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. ब्राजील में अभी भी सात लाख 44 हजार 644 लोग कोरोना बने हुए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 17 हजार 988 नए मामले सामने आए हैं और 572 लोगों की जान गई है.
ब्राजील के बाद भारत में कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं. यहां कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 लाख 55 हजार 331 हो गई है. इनमें से 38 हजार 971 लोगों की मौत हो चुकी है.वहीं 12 लाख 30 हजार 440 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि भारत में अभी भी पांच लाख 85 हजार 920 लोग अभी भी कोरोना संक्रमित बने हुए हैं. बीते चौबीस घंटों में भारत में 50 हजार 629 नए मामले सामने आए हैं और 810 लोगों की मौत हुई है.
जर्मनी में कोरोना के 509 नए मामले सामने आए हैं। इन सभी मामलों की पुष्टि पिछले 24 घंटे में हुई है। वहीं, संक्रमण बढ़ने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,12,320 हो गई है। दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1,84,33,961 हो गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वैश्विक आपात काल घोषित किए जाने के 6 महीने के बाद इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या रविवार तक 6 लाख 87 हजार से भी ज्यादा हो गई है। संक्रमण के मामलों में तेजी बदस्तूर जारी है।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले 24 घंटों में 928 तक की वृद्धि हुई है जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या 305,623 हो गई है। यहां मौतों के आंकड़े में भी वृद्धि हुई है देश में अब कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 46,210 तक हो गई है। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 280,029 मामले सामने आ गए हैं और 5,984 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में देश में 331 नए मामले सामने आए हैं और आठ लोगों की मौत हुई है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।
इसी तरह से अन्य देशों में कोरोना संक्रमण का हाल है, जिसे इस चार्ट से समझा जा सकता है : –
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved