img-fluid

भारतीय किसान संघ की रैली में 55 हजार से अधिक किसान जुटे दिल्ली में

December 19, 2022


नई दिल्ली । भारतीय किसान संघ (Bhartiya Kisan Sangh) की रैली में (In the Rally) 55,000 से अधिक किसान (More than 55 Thousand Farmers) दिल्ली के रामलीला मैदान में (In Ramlila Maidan, Delhi) जुटे हैं (Are Gathered) । किसान (Farmers) प्रमुख रूप से दो मांगों (Mainly Two Demands) कृषि आदानों (Agriculture Inputs) पर जीएसटी (GST) को समाप्त करने (To Finish) और किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) की राशि में वृद्धि (Increase in Amount) को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं (Are Protesting) ।


भारतीय किसान संघ ने एक बयान में कहा, “किसान कृषि आदानों पर जीएसटी को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपने उत्पादों के लिए इनपुट क्रेडिट नहीं मिल रहा है, साथ ही कृषि आदानों में मुद्रास्फीति में वृद्धि के अनुपात में किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई जानी चाहिए, वहीं किसानों के प्रदर्शन को विपक्ष का भी साथ मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। कांग्रेस महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह बहुत अच्छा है कि भारत सरकार किसानों के मुद्दों पर ध्यान दे या वे किसानों द्वारा एक और विरोध प्रदर्शन को आमंत्रित करेंगे।

बीकेएस के अखिल भारतीय अभियान प्रमुख राघवेंद्र पटेल ने बताया, “पिछले 4 महीनों में लगभग 20,000 किलोमीटर पैदल मार्च, 13,000 किलोमीटर साइकिल रैली और 18,000 सड़क सभाएं हुईं। दक्षिणी राज्य तेलंगाना और मध्य भारत के मध्य प्रदेश में बड़ी सभाएं हुईं हैं। भारतीय किसान संघ द्वारा देश भर में सभाएं आयोजित की गईं, जिसके बाद यह मेगा रैली आज दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित की गई है।”

बता दें कि सभी प्रदर्शनकारी किसान बसों और अपनी निजी गाड़ियों से आए हैं। ये किसान करीब एक हजार बसों और पांच सौ निजी गाड़ियों से आए हैं। किसानों के प्रदर्शन को लेकर सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक ट्रैफिक भी परिवर्तित किया गया । दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की सेंट्रल रेंज के कमिश्नर चंद्र कुमार ने बताया कि महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मिंटो रोड गोलचक्कर, अजमेरी गेट, चमनलाल मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, कमला मार्केट गोलचक्कर हमदर्द चौक तक, भावभूति मार्ग और पहाड़गंज चौक आदि प्वाइंट से ट्रैफिक परिवर्तित किया गया ।

Share:

ताजिकिस्तान में फंसे झारखंड के 44 मजदूर, सरकार से लगाई गुहार- त्राहिमाम-त्राहिमाम

Mon Dec 19 , 2022
नई दिल्ली: झारखंड के गिरिडीह, बोकारो और हजारीबाग से तजाकिस्तान जाकर फंसे 44 प्रवासी मजदूरों ने झारखंड और भारत सरकार को त्राहिमाम संदेश भेजा है. इन मजदूरों ने भारत सरकार से खुद को निकालने की गुहार की है. इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी मजदूरों ने गुहार लगाई है. इसमें मजदूरों ने बताया कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved