• img-fluid

    हिरासत से भागे 500 से अधिक रोहिंग्या, पुलिस ने की फिर ये कार्रवाई

    April 20, 2022


    डेस्क: मलेशिया में 500 से अधिक रोहिंग्या शरणार्थी एक विरोध प्रदर्शन के बाद नजरबंदी से भाग गए, लेकिन अधिकांश को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया. इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने बताया कि 528 रोहिंग्या उत्तरी पिनांग राज्य में बने एक अस्थायी हिरासत केंद्र का ब्लॉक दरवाजा और बैरियर ग्रिल तोड़कर भाग गए.

    362 बंदी दोबारा अरेस्ट
    विभाग ने एक बयान में कहा कि पुलिस और अन्य एजेंसियों को तैनात किया गया है और 362 बंदियों को फिर से गिरफ्तार किया गया है. विभाग के अधिकारी ने फरार कैदियों के बारे में अधिक जानकारी दिए बिना कहा कि बाकी बंदियों की तलाश जारी है.


    मलेशिया है फेवरेट जगह
    मलेशिया, जिसमें एक प्रमुख आबादी मुस्लिमों की है, म्यांमार से भाग रहे मुस्लिम रोहिंग्या या बांग्लादेश में शरणार्थी शिविरों से बचने की कोशिश करने वालों के लिए एक पसंदीदा स्थान है.

    करीब 2 लाख हैं शरणार्थी
    मलेशिया शरणार्थियों को दर्जा नहीं देता है, लेकिन देश में एक लाख से अधिक रोहिंग्या और अन्य म्यांमार जातीय समूहों सहित संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त से मान्यता प्राप्त लगभग 1 लाख 80 हजार शरणार्थी हैं. इसके अलावा समुद्र के रास्ते अवैध रूप से देश में पहुंचने वाले गैर-दस्तावेजी भी यहां रहते हैं.

    Share:

    इस साल देश में खुलेंगे 75 डिजिटल बैंक, व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण ने बताई पूरी प्‍लान‍िंग

    Wed Apr 20 , 2022
    नई दिल्ली: केंद्रीय व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा क‍ि भारत इस साल 75 ड‍िज‍िटल बैंक (75 Digital Bank) का सेटअप तैयार करने की प्‍लान‍िंग कर रहा है. उन्‍होंने बताया क‍ि यहां पर बैंक‍िंग के अलावा नॉन बैंक‍िंग फाइनेंश‍ियल कंपनी (NBFC) की स्‍थापना करने की भी योजना है. उन्‍होंने ये बातें वाश‍िंगटन डीसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved