• img-fluid

    500 से ज्यादा विज्ञापन बोर्ड हटाए बीआरटीएस पर रंगाई-पुताई भी शुरू

  • November 16, 2022

    सर्विस रोड पर यातायात सुगमता के लिए अतिक्रमण भी हटेंगे, आयुक्त ने 15 दिसम्बर तक कार्य पूरे करने के दिए निर्देश

    इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां भी इंदौर में जोर-शोर से शुरू हो गई है। बीआरटीएस कॉरिडोर को सजाया-संवारा जा रहा है  और 15 दिसम्बर तक यहां के सारे कार्य पूर्ण करने के निर्देश निगमायुक्त ने अपने दौरे के दौरान दिए। 500 से अधिक विज्ञापन बोर्ड, होर्डिंग हटाए गए। वहीं सर्विस रोड के अतिक्रमण भी हटेंगे। रैलिंग की रंगाई-पुताई के साथ अन्य सुधार कार्य भी शुरू हो गए हैं।


    आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा राजीव गांधी चैराहा से बीआरटीएस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर  आयुक्त अभय राजनगांवकर, मनोज पाठक, अधीक्षण यंत्री अशोक राठौर, अनूप गोयल, दिलीपसिंह चैहान, यातायात प्रभारी पी.सी. जैन, उद्यान अधिकारी, चेतन पाटिल, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त द्वारा राजीव गांधी चौराहा स्थित सर्कल पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया गया। सर्कल पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का 15 दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। सर्कल में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने, सर्कल के आसपास स्थित आयलेण्ड में ग्र्रीनरी विकसित करने, जालियों के रंगरोगन करने तथा सर्विस रोड पर रेस्टोरेशन के कार्य को शीघ्र पूर्ण कर सर्विस रोड में यातायात सुगमता के लिए बाधक आदि हटाने के भी निर्देश, सर्कल के सामने की ओर स्थित अवैध अतिक्रमण हटाकर रोड़ किनारे धूल नही उडे इसे ध्यान में रखते हुए ब्लाक लगाने के निर्देश भी दिए।

    Share:

    श्रद्धा जघन्य हत्याकांड में नया मोड़, अकेला नहीं था शैतानी दरिंदा आफताब

    Wed Nov 16 , 2022
    तीन और संदिग्ध… एक लडक़ी, दो लडक़े रडार पर नई दिल्ली। मुंबई में लव जिहाद और दिल्ली में मर्डर… प्रेमिका श्रद्धा के आरी से काटकर 35 टुकड़े कर देश को हिलाने वाली वारदात में अब नया सनसनीखेज मोड़ सामने आया है। क्राइम ब्रांच पुलिस की जांच में पता चला है कि शैतानी दरिंदा अकेला नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved