लंदन । ब्रिटेने मे बीते नौ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटों में 62 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मरीज सामने आए हैं, वहीं इस दौरान एक हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी. देश में अबतक 28 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
ब्रिटेन में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण ब्रिटेन में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़े हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के लॉकडाउन का ऐलान कर चुके हैं. कोरोना के नए स्ट्रेन को कंट्रोल करने की कोशिश में ब्रिटेन लगा हुआ है. दुनियाभर में ब्रिटेन दुनिया का पांचवा सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश है.
वर्ल्डोमीटर की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन में बीते 24 घंटों में 62 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज आए हैं और एक हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी. देश में अबतक 28 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 77 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है. ब्रिटेन मे पिछले नौ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं.
वहीं, विश्वभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 7.61 लाख से ज्यादा नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 13 हजार से ज्यादा लोग कोरोना के कारण मौत हुई है. वहीं अबतक कोरोना वायरस के कारण कुल 18 लाख 83 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अभी तक सामने आए कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8.75 करोड़ के पार हो चुका है. अभी तक 6 करोड़ 31 लाख 16 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved