img-fluid

शहर में चल रही 50 से ज्यादा आरा मशीनें, लाइसेंस सिर्फ 20 के ही पास

June 01, 2024

  • एक लाइसेंस पर दो से तीन मशीनें चला रहे हैं लकड़ी वाले

उज्जैन। शहर में 50 से ज्यादा आरा मशीनें चल रही हैं, लेकिन लाइसेंस सिर्फ 20 के ही पास हैं। आलम यह है कि शहर में कई फर्नीचर और लकड़ी उद्योग वाले एक मशीन का लाइसेंस लेकर दो से तीन मशीनें संचालित कर रहे हैं। इस सबकी जानकारी वन विभाग को बखूबी है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हो रहा।


उल्लेखनीय है कि उज्जैन रेंज के अंतर्गत शहर में वन विभाग ने करीब 20 आरा मशीनों को लाइसेंस दिए हैं लेकिन 50 से ज्यादा छोटी-बड़ी आरा मशीनों का संचालन शहर में संचालित फर्नीचर उद्योग और लकड़ी उद्योग वाले लोग चोरी छिपे कर रहे हैं। कई फर्नीचर उद्योग संचालकों ने यह मशीनें कारखानों से अलग दूसरी जगहों पर लगवाई हैं ताकि इन्हें पकड़ा न जा सके। इन मशीनों पर अधिकतर अवैध लकडिय़ाँ ही चिराई के लिए लाई जाती हैं। इससे मशीन संचालक मोटी कमाई कर रहे हैं, जो कई सालों से वन विभाग को राजस्व का चूना भी लगा रहे हैं लेकिन इसके बाद भी कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते अवैध आरा मशीन बेधड़क संचालित हो रही है। अगर यही सिलसिला कुछ और वर्षों तक चलता रहा तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

कई सालों से जांच तक नहीं हुई
शहर में लाइसेंसधारी आरा मशीन संचालक को लकड़ी चीरने के दौरान वृक्ष का नाम, चिराई के बाद लकड़ी को बेचने और बचने वाली लकड़ी का विवरण रजिस्टर में अंकित करना होता है। इसके अलावा आरा मशीन परिसर में सूचना पट्ट पर मशीन के बारे में जानकारी, लकडिय़ों का स्टॉक तथा लाइसेंस रखना आवश्यक है लेकिन नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वाले आरा मशीन संचालकों के खिलाफ कार्रवाई तो दूर वार्षिक जाँच तक समय पर नहीं हो रही है।

Share:

70 पार के दादाजी का उज्जैन रेलवे स्टेशन पर जिंदा दिल डांस

Sat Jun 1 , 2024
तुझे चांद के बहाने देखूं गीत पर ऐसे झूमकर नाचे कि वीडियो देशभर में वायरल हो गया हजारों लाइक मिले-लोगों ने रेलवे को टैग कर कहा यात्रियों का मनोरंजन किया है उज्जैन। कहते हैं जब तक मस्ती जिंदा है तब तक हस्ती जिंदा है और जो मस्त है वह अपने आप को कहीं भी अकेला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved